/newsnation/media/media_files/2025/09/20/ind-vs-pak-live-streaming-india-vs-pakistan-when-where-and-how-to-watch-2025-09-20-18-08-02.jpg)
ind vs pak live streaming india vs pakistan when where and how to watch Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 21 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला सुपर-4 का दूसरा मैच है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. तो आइए आपको बताते हैं की सुपर-4 में खेले जाने वाले इस मैच को आप कब कहां और कितने बजे से लाइव देख सकेंगे?
कितने बजे शुरू होगा IND vs PAK मैच?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले शुरू हो गए हैं. ये मुकाबले भी लीग मैचों की ही तरह रात 8 बजे से खेले जा रहे हैं. शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश मैच 8 बजे से ही शुरू हुआ था. वहीं, अब भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला सुपर-4 का दूसरा मैच भी रात 8 बजे शुरू होगा. वहीं, इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 7.30 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकते हैं LIVE?
एशिया कप 2025 के बाकी मुकाबलों की ही तरह भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच भी रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले दोनों कप्तान 7.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. अगर भारतीय फैंस इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्कपर लाइव देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में जब पिछली बार लीग स्टेज पर भारत और पाकिस्तान मैच खेला गया था, तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया था.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं भारत के लिए पहला T20 इंटरनेशनल विकेट किसने लिया?
ये भी पढ़ें: "इससे अच्छा तो वो" सूर्यकुमार यादव का ये फैसला आकाश चोपड़ा को नहीं आया पसंद, सुपर-4 से पहले दिया बड़ा बयान