IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखने उतरेगा भारत, दोनों की प्लेइंग-11 ऐसी हो सकती है

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होगी. सुपर-4 में इनकी टक्कर होने वाली है. आइए देखें दोनों की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होगी. सुपर-4 में इनकी टक्कर होने वाली है. आइए देखें दोनों की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.

author-image
Raj Kiran
New Update
India will play to maintain its dominance against Pakistan playing XI of both teams

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखने उतरेगा भारत, दोनों की प्लेइंग-11 ऐसी हो सकती है Photograph: (X)

IND vs PAK: रविवार, 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप 2025 में सुपर-4 के तहत इनकी टक्कर होगी. दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले में फैंस को पूरे रोमांच की उम्मीद रहेगी. पिछली बार हैंडशेक विवाद के चलते आगामी मुकाबला और भी हाई वोल्टेज ड्रामा वाला हो सकता है. आइए देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है.

Advertisment

दोनों टीमों की संभावित इलेवन 

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकती है. इसके तहत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व लेगब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो सकती है. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बेंच पर बिठाया जा सकता है. बता दें कि ओमान के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिला था. वहीं बुमराह और चक्रवर्ती को आराम दिया गया था. 

हालांकि बड़े मैच में टीम मैनेजमेंट ने इन्हें दोबारा उतार सकती है. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें बदलाव की संभावना कम है. सलमान आगा की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: India Women vs Australia Women: तीसरे वनडे में मुश्किल में भारत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 412 रन, बेथ मूनी का शानदार शतक

पिछली बार ऐसा रहा था स्कोरकार्ड

इससे पहले ये दोनों टीमें 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के तहत आमने-सामने हुई थी. टॉस पाकिस्तान के पक्ष में रहा था. कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलते हुए यह टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया.

कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के 47 रनों की बदौलत 15.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

भारत

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती व जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ व अबरार अहमद.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, खिलाड़ियों को दिया एक 'स्पेशल मेसेज'

India vs Pakistan IND vs PAK India Playing 11 ind vs pak super 4 IND VS PAK asia cup Pakistan playing 11 IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment