India Women vs Australia Women: तीसरे वनडे में मुश्किल में भारत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 412 रन, बेथ मूनी का शानदार शतक

India Women vs Australia Women: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से बेथ मूनी ने एक धमाकेदार शतक लगाया.

India Women vs Australia Women: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से बेथ मूनी ने एक धमाकेदार शतक लगाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
India Women in deep trouble Australia Women put 412 runs with Beth Mooney's century

India Women vs Australia Women: तीसरे वनडे में मुश्किल में भारत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 412 रन, बेथ मूनी का शानदार शतक Photograph: (X)

India Women vs Australia Women: भारतीय वीमेंस टीम और ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम तीसरे ओडीआई में आमने-सामने है. दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान एलिसी हीली ने पहले बल्लेबाजी चुनी. उनका ये फैसला सही साबित हुआ. पहले खेलने आई मेहमान टीम ने 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसे चेज करना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर 

इंडिया वूमेन के विरुद्ध तीसरे एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया वूमेन टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए उन्हें पहला झटका 43 के स्कोर पर लगा. कप्तान एलिसी हीली 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. क्रांति गौड़ ने हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. हालांकि इसके बाद दूसरी ओपनर जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े.

वॉल ने 68 बॉल पर 81 व पेरी ने 72 गेंदों पर 68 रन जड़े. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं बेथ मूनी ने भारतीय गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी. अनुभवी बल्लेबाज ने महज 75 गेंदों का सामना करके 138 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 23 चौके व एक छक्का लगाया. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा. मूनी थोड़ी दुर्भाग्यशाली रहीं और रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं.

हालांकि तब तक उन्होंने अपनी टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था. आखिर में एश्ले गार्डनर ने भी 39 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही आक्रामक नजर आई. एलिस पेरी को छोड़ बाकी सभी धुरंधरों का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का रहा. कंगारू टीम 2.1 ओवर पहले ही ऑलआउट हो गई. उन्होंने भारत के सामने 413 रनों का लगभग नामुमकिन लक्ष्य रखा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, खिलाड़ियों को दिया एक 'स्पेशल मेसेज'

हार की कगार पर भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हार की कगार पर खड़ी है. उन्हें मैच के साथ-साथ सीरीज जीतने के लिए 413 रनों की दरकार है. इस नामुमकिन को मुमकिन करने के लिए स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होंगी. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: पिंक जर्सी पहनकर क्यों खेलने उतरी टीम इंडिया? इसके पीछे BCCI की नेक पहल

india vs australia Beth Mooney indw vs ausw India Women vs Australia Women Match india women vs australia women
Advertisment