/newsnation/media/media_files/2025/09/20/india-women-2025-09-20-15-43-31.jpg)
पिंक जर्सी पहनकर क्यों खेलने उतरी टीम इंडिया? इसके पीछे BCCI की नेक पहल Photograph: (X)
भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत तीसरा मुकाबला खेलने उतरी है. ये मुकाबला दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करना चाहेगी.
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में पिंक जर्सी पहनकर उतरी हैं. ये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एक नेक पहल है. जिसके जरिए वह लोगों में जागरूकता फैलाना चाहते हैं.
पिंक जर्सी पहनकर उतरी है टीम इंडिया
इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आमने-सामने है. यह मैच टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस मुकाबले में पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी है. इसके पीछे बीसीसीआई की एक नेक पहल है. दरअसल इसके पीछे उनका मकसद लोगों में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना है. महिलाओं में होने वाली इस गंभीर बीमारी का समय रहते इलाज न किया जाए, तो ये जानलेवा भी साबित होता है.
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो जारी किया. जिसमें इंडिया वूमेन टीम के सभी खिलाड़ियों ने पिंक जर्सी पहनी हुई है. जिसपर 'थैंक्स ए डॉट' लिखा हुआ है. इस वीडियो के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा, "स्तन कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए टीम इंडिया आज तीसरे वनडे में विशेष गुलाबी रंग की जर्सी पहनेगी".
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की सारी कोशिशें नाकाम, भारत के खिलाफ मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रहेंगे मैच रेफरी
सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंडियन टीम की कोशिश आखिरी ओडीआई जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा करने की रहेगी. पहला मुकाबला कंगारुओं ने 8 विकेटों से जीता था. वहीं दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 102 रनों से ऑस्ट्रेलियाई टीम को पराजित कर दिया. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠𝙨 𝙖 𝘿𝙤𝙩! 🩷#TeamIndia will be wearing special pink-coloured jerseys in the Third ODI today to promote Breast Cancer Awareness, in partnership with @SBILife 👏👏#INDvAUS | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/qnJukLLxoh
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
ये भी पढ़ें: 'उनको प्रैक्टिस की जरूरत नहीं', सूर्या के बैटिंग के लिए न आने पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान