/newsnation/media/media_files/2025/09/20/ind-vs-pak-2025-09-20-14-47-55.jpg)
पाकिस्तान की सारी कोशिशें नाकाम, भारत के खिलाफ मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रहेंगे मैच रेफरी Photograph: (X)
यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके है. अब दूसरा राउंड यानि सुपर-4 शुरू होगा. पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच होगा. रविवार को यह मुकाबला खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को करारा झटका लगा है. आईसीसी ने उनकी मांग ठुकरा दी है.
पाकिस्तान को लगा करारा झटका
आईसीसी ने पाकिस्तान की मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग पहले ही ठुकरा दी थी. वहीं एक और डिमांड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने खारिज कर दिया है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के बाद आईसीसी से कहा था कि वह उनके मुकाबलों में एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी नियुक्त न करें.
हालांकि ऐसा नहीं हुआ. पाकिस्तानी टीम जब भारत के खिलाफ सुपर-4 के तहत भिड़ेगी, तब पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने उन्हें टूर्नामेंट में बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें: 'टीम के लिए योगदान देना बेहतरीन था', संजू सैमसन ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर दिया शानदार बयान
जानें क्या था पूरा हैंडशेक विवाद
भारत और पाकिस्तान जब एशिया कप के तहत ग्रुप स्टेज के मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी, तब जमकर विवाद हुआ था. 14 सितंबर को दुबई में हुए मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा के बीच टॉस के समय हैंडशेक नहीं हुआ था. यही नहीं मुकाबला समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने परंपरा व खेल भावना के अनुसार पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था.
इससे पाकिस्तान काफी खफा हो गई थी. सलमान आगा पोस्ट मैच शो के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए. पाकिस्तान टीम के मैनेजर ने आईसीसी से इस घटना की शिकायत की. साथ ही उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की भी मांग की. उनका दावा था कि एंडी ने भारत के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान दोनों कप्तानों से एक दूसरे से हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था.
सुपर-4 के तहत होगी टक्कर
सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान टकराएगा. रविवार, 21 सितंबर को दुबई में ये महामुकाबला खेला जाएगा. देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: 'महान खिलाड़ी की यही पहचान है', सूर्यकुमार ने ओमान के खिलाड़ियों को दिए टिप्स, लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बातें