/newsnation/media/media_files/2025/09/20/sanju-samson-2025-09-20-14-17-13.jpg)
'टीम के लिए योगदान देना बेहतरीन था', संजू सैमसन ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर दिया शानदार बयान Photograph: (X)
टीम इंडिया अब एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले खेलने उतरेगी. ग्रुप स्टेज में उनका आखिरी मैच ओमान के साथ हुआ. जिसे वह 21 रनों से जीतने में कामयाब रही. हालांकि इस मैच में ओमान ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी.
रैंकिंग में भारत से काफी नीचे की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजों में काफी प्रभावित किया. इस मैच में संजू सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. पोस्ट मैच शो में उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं.
संजू सैमसन बने प्लेयर ऑफ द मैच
संजू सैमसन को बीते दिन एशिया कप में आखिरकार बल्लेबाजी का मौका मिल गया. पहले दो मैचों में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. ओमान के विरुद्ध टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह नंबर-3 पर उतारा. संजू इस फैसले पर खड़े उतरे. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 45 गेंदों पर 56 रन जड़े. जिसमें 3 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 124.44 का रहा.
संजू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पोस्ट मैच कार्यक्रम में संजू ने कहा कि अबू धाबी में काफी गर्मी और उमस थी. उनका कहना था कि ओमान ने अच्छी गेंदबाजी की. साथ ही सैमसन ने ये भी कहा कि टीम के लिए योगदान देकर उन्हें अच्छा लगा.
ये भी पढ़ें: T20I में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय विकेटकीपर, लिस्ट में धोनी नहीं, ये है नंबर-1
भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान
"अबू धाबी में काफी गर्मी और उमस थी. पिछले कुछ हफ्तों से मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं. एड्रियन के रूप में हमारे पास एक अच्छा ट्रेनर है. मुझे बल्लेबाजी किए हुए काफी समय हो गया था. मैदान पर कुछ समय बिताना अच्छा लगा और टीम के लिए योगदान देना वाकई बेहतरीन था. उन्होंने (ओमान) वाकई अच्छी गेंदबाजी की. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की, उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा.
"उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की. वे गेंद को आगे की तरफ स्विंग करा रहे थे. आपको अपनी नजरें जमाने के लिए दो गेंदें चाहिए होती हैं और इस फॉर्मेट में यही एकमात्र तरीका है. देश के लिए कोई भी योगदान मायने रखता है. आपको सकारात्मक रहना होगा और सीखते रहना होगा और आगे बढ़ते रहना होगा."
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने ओमान टीम को टिप्स देकर लगाया गले, पाकिस्तान को कर दिया इग्नोर, देखें वायरल VIDEO