T20I में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय विकेटकीपर, लिस्ट में धोनी नहीं, ये है नंबर-1

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपरों का योगदान शानदार रहा है. आइए जानते हैं अबतक टी20 फॉर्मेट में किन विकेटकीपर ने अबतक सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपरों का योगदान शानदार रहा है. आइए जानते हैं अबतक टी20 फॉर्मेट में किन विकेटकीपर ने अबतक सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Indian Wicketkeepers who won most POTM in T20

Indian Wicketkeepers who won most POTM in T20 Photograph: (Source - Google)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपरों का योगदान शानदार रहा है. एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक से लेकर अब संजू सैमसन और ऋषभ पंत तक, टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की सफलता विकेटकीपर के दस्तानों से होकर गुजरी है. एशिया कप 2025 में बीते शुक्रवार यानि 19 सितंबर को भारत बनाम ओमान मुकाबले में संजू सैमसन ने 56 रन की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया, इस लेख में हम उन भारतीय विकेटकीपर के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है. 

Advertisment

संजू सैमसन 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) का ही है, साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. ओमान के खिलाफ 56 रन बनाकर उन्होंने तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया, इससे पहले उन्हें 2 बार इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. वहीं 3 बार ऐसा करने वाले संजू सैमसन इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं. 

दिनेश कार्तिक 

दूसरा नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का है, उन्हें एक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अवॉर्ड मिला है. साल 2018 में निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने बांग्लादेश के मुंह से जीत छीन ली थी. उनकी 8 गेंदों में 29 रन की पारी आज भी फैंस के जहन में जिंदा है. 

केएल राहुल 

2021 और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने साल 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 57 रन की नाबाद पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद राहुल ने भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेला है. 

ऋषभ पंत 

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी सिर्फ 1 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत पाए हैं. साल 2022 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 गेंदों में 52 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी. मौजूदा समय में चोटिल होने के चलते ऋषभ टीम इंडिया से बाहर हैं. 

ईशान किशन 

27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को साल 2022 में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 89 रन की पारी खेली थी. फिलहाल ईशान किशन का तीनों फॉर्मेट से पत्ता साफ है, भारत के लिए उन्होंने आखिरी टी20 मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल, कोच ने दिया अपडेट

यह भी पढ़ें - "मैं नहीं आया क्योंकि...", सूर्यकुमार यादव ने इस वजह से ओमान के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी, मैच के बाद टीम को बताया 'खडूस'

यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव ने ओमान टीम को टिप्स देकर लगाया गले, पाकिस्तान को कर दिया इग्नोर, देखें वायरल VIDEO

dinesh-karthik Rishabh Pant ishan-kishan kl-rahul sanju-samson
Advertisment