"मैं नहीं आया क्योंकि...", सूर्यकुमार यादव ने इस वजह से ओमान के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी, मैच के बाद टीम को बताया 'खडूस'

ओमान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद को 11वें नंबर पर रखा था.मैच खत्म हो जाने के बाद उनसे प्रेज़न्टैशन के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया गया

ओमान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद को 11वें नंबर पर रखा था.मैच खत्म हो जाने के बाद उनसे प्रेज़न्टैशन के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया गया

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Suryakumar Yadav - Post Match - IND vs OMA

Suryakumar Yadav - Post Match - IND vs OMA Photograph: (Source - Social Media)

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लीग स्टेज के 3 में से 3 मुकाबले जीतकर सुपर-4 में एंट्री कर ली है। बीते शुक्रवार यानि 19 सितंबर को भारत ने ओमान के खिलाफ तीसरा लीग मैच खेला. टीम इंडिया ने 21 रन जीत दर्ज की, सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. लेकिन इस बीच सबसे अलग बात ये हुई कि, सूर्यकुमार यादव पूरे मैच में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए. अब खुद भारतीय कप्तान ने इसको लेकर खुलासा कर दिया है. 

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

ओमान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद को 11वें नंबर पर रखा था.मैच खत्म हो जाने के बाद उनसे प्रेज़न्टैशन के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया गया. जिसका सूर्य ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उन्होंने खुद को सबसे आखिर में रखा था. सूर्या ने कहा,

"मैं जरूर आगले मैच में कोशिश करूंगा कि 11वें नंबर तक बल्लेबाजी का इंतजार न करूं. सभी को मौका देने के लिए यह जरूरी था, ओमान ने भी बढ़िया खेल दिखाया है. मुझे पता था उनके कोच सुलू सर (सुलक्षण कुलकर्णी) के साथ उनकी टीम खडूस हो गई होगी. यह बेहद ही शानदार था मुझे ओमान की बल्लेबाजी देखने में मजा आया. "

ओमान को बताया खडूस  

इसके साथ ही आपको बता दें कि अब भारत को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. दुबई के स्टेडियम में 21 सितंबर को दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली हैं. 14 सितंबर को हुई भिड़ंत ने नतीजा भारत के पक्ष में गया और मैच के बाद हैंडशेक विवाद ने जन्म ले लिया. अबकी बार भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान का नाम लेने से परहेज किया उन्होंने मैच के बाद कहा कि, "सुपर-4 के लिए हम पूरी तरह तैयार है". 

ओमान के खिलाफ 21 रन से जीता भारत 

भारत बनाम ओमान (IND vs OMA) मैच की बात करें तो, सूर्यकुमार यादव ने अपनी नंबर-3 की पोजीशन संजू सैमसन को दी और उन्होंने बिल्कुल निराश नहीं किया. विकेटकीपर ने 45 गेंदों में 56 रन बनाए जिसके बूते भारत ने 8 विकेट गंवा कर 188 रन बनाए. ओमान सिर्फ 157 रन ही बना पाया. आमिर कलीम(64) और हमद मिर्जा(51) ने अर्धशतक जड़े. 

यह भी पढ़ें -कौन हैं शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करने वाले शाह फैजल? पाकिस्तान से है खास कनेक्शन

यह भी पढ़ें - अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ लगाया 'शतक', तोड़ा इस पाकिस्तानी गेंदबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें - ICC ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिया एक्शन, इस गलती के चलते सभी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना

Asia Cup 2025 IND vs OMA SURYAKUMAR YADAV
Advertisment