/newsnation/media/media_files/2025/09/19/shah-faisal-2025-09-19-20-21-39.jpg)
कौन हैं शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करने वाले शाह फैजल? पाकिस्तान से है खास कनेक्शन Photograph: (X)
भारत और ओमान एशिया कप 2025 के तहत एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के उपकप्तान शुभमन गिल दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके.
उन्हें ओमान के लेफ्ट आर्म पेसर शाह फैजल ने अपनी एक खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया. फैजल के पास भले ही ज्यादा मैच खेलने का अनुभव न हो, मगर उनकी बॉलिंग में काफी धार नजर आई. जिसके सामने दुनिया के नंबर-1 ओडीआई बैटर भी चारों खाने चित हो गए.
शाह फैजल ने शुभमन को किया ढेर
ओमान ने भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत की. उन्होंने दूसरे ही ओवर में बड़ी सफलता हासिल की. शुभमन गिल जो टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए थे, वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल ने अपनी पारी के दौरान कुल 8 गेंदें खेलीं.
उनके बल्ले से एक चौका आया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 62.50 का रहा. ओमान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैजल ने एक बेहतरीन इनस्विंग बॉल पर गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके बाद ओमान के खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें: IND vs OMAN: आखिरकार अर्शदीप सिंह पर मेहरबान हुए गौतम गंभीर, 7 महीने बाद हुई वापसी
केवल तीन टी20 मैचों का अनुभव
शाह फैजल इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान शुभमन गिल को बोल्ड कर सनसनी मचा दी. इस शानदार गेंद का गिल के पास कोई जवाब नहीं था. बॉल उनके बैट और पैड को छकाती हुई सीधी विकेटों पर जा लगी.
जिसके बाद उनका ऑफ स्टंप दूर जाकर गिरा. बता दें कि फैजल के पास केवल 3 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है. उन्होंने इस मुकाबले से पहले केवल दो टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 28 वर्षीय बॉलर ने 3 विकेट हासिल किए हैं.
पाकिस्तान में हुआ था उनका जन्म
ओमान के लिए क्रिकेट खेलने वाले शाह फैजल का पाकिस्तान से खास कनेक्शन है. उनका जन्म 5 जनवरी, 1997 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के प्रांत डिर में हुआ था. हालांकि उन्होंने ओमान का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करना चुना. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एशिया कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें: IND vs OMA: जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 से हुए बाहर, ओमान के खिलाफ टीम इंडिया में इस धुरंधर की एंट्री