IND vs OMAN: आखिरकार अर्शदीप सिंह पर मेहरबान हुए गौतम गंभीर, 7 महीने बाद हुई वापसी

IND vs OMAN: टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्हें ओमान के खिलाफ एशिया कप के तहत खेलने का मौका मिला.

IND vs OMAN: टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्हें ओमान के खिलाफ एशिया कप के तहत खेलने का मौका मिला.

author-image
Raj Kiran
New Update
Arshdeep Singh finally makes his way in the india's playing 11 returning after 7 months

IND vs OMAN: आखिरकार अर्शदीप सिंह पर मेहरबान हुए गौतम गंभीर, 7 महीने बाद हुई वापसी Photograph: (X)

IND vs OMAN: भारतीय टीम ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है. अबू धाबी में भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी. गत विजेता इस मुकाबले में दो बड़े बदलावों के साथ उतरी है. इसके तहत लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. 26 वर्षीय खिलाड़ी सात महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Advertisment

अर्शदीप सिंह की 7 महीने बाद वापसी

आखिरकार भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अर्शदीप सिंह पर मेहरबान हो गए हैं. उन्हें 7 महीने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला है. लेफ्ट आर्म पेसर ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरे हैं. बता दें कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी, 2025 को खेला था. 

इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें पांच में से एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला. पूरी श्रृंखला के दौरान अर्शदीप बेंच पर बैठे हुए नजर आए. चौथे टेस्ट से पहले वह चोटिल हो गए. जिसके चलते उनका टेस्ट डेब्यू भी टल गया. एशिया कप की बात करें तो पहले दो मुकाबलों में वह अंतिम-11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे.

ये भी पढ़ें: IND vs OMA: जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 से हुए बाहर, ओमान के खिलाफ टीम इंडिया में इस धुरंधर की एंट्री

जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने उतरे

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ओमान के विरुद्ध मुकाबले के लिए अपने अंतिम-11 में दो अहम बदलाव किए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के स्थान पर अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है. इसके अलावा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एशिया कप में पर्दापण करने का अवसर दिया गया.

बता दें कि ये मैच महज औपचारिकता भरा है. भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है. ऐसे में ओमान के खिलाफ हारने पर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें: विकेटों पर लगी गेंद, बॉलर फिर भी करता रहा अपील, बल्लेबाज ने जो किया, उसका वीडियो जमकर हुआ वायरल

jasprit bumrah Arshdeep Singh Team India Asia Cup IND vs OMA IND vs OMAN IND vs OMAN Live
Advertisment