/newsnation/media/media_files/2025/09/19/asia-cup-2025-09-19-16-06-17.jpg)
विकेटों पर लगी गेंद, बॉलर फिर भी करता रहा अपील, बल्लेबाज ने जो किया, उसका वीडियो जमकर हुआ वायरल Photograph: (X)
यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में बीते गुरुवार मैच नंबर-11 आयोजित किया गया. जहां ग्रुप-बी की दो धुरंधर टीमें अफगानिस्तान और श्रीलंका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में श्रीलंकाई टीम विजयी रही. वहीं हार के साथ अफगान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
मुकाबले के दौरान एक वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. राशिद खान क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि बेल्स गिरने के बावजूद उन्होंने रिव्यू की मांग की. इस हास्यास्पद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एशिया कप में जमकर हुआ ड्रामा
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के दौरान जमकर ड्रामा हुआ. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 18वें ओवर में श्रीलंका की तरफ से नुवान तुषारा गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं स्ट्राइक पर राशिद खान मौजूद थे. ओवर की पहली ही गेंद राइट आर्म पेसर ने स्लो यॉर्कर डाली. जिसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने घुटने टेककर ऑन साइड की तरफ स्वीप करने का प्रयास किया.
हालांकि बॉल सीधी जाकर उनके विकेटों पर लगी. वह क्लीन बोल्ड हो गए. बॉलर को लगा कि गेंद उनके पैड पर लगी है. इसलिए वह अंपायर की तरफ मुड़कर जोर-जोर से अपील करने लगे. यह देख राशिद ने रिव्यू का इशारा किया. वहीं अंपायर ने दोनों को बताया कि बैटर क्लीन बोल्ड हो चुका है. स्टंप्स की तरफ दोबारा देखने के बाद नुवान तुषारा की हंसी छूट गई.
ये भी पढ़ें: एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से मोहम्मद नबी ने 22 गेंदों पर 60 रन ठोके.
श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने 4 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 1.2 ओवर रहते ही 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
— Billy Bowden (@billybowdenn) September 18, 2025
ये भी पढ़ें: SL vs AFG: अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, कुसल मेंडिस ने खेली 74 रनों की तूफानी पारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us