/newsnation/media/media_files/2025/09/18/sl-vs-afg-asia-cup-2025-2025-09-18-23-43-05.jpg)
SL vs AFG Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)
SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश ने भी सुपर-4 में क्वालीफाई कर लिया है. वहीं राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो गई है. अफगानिस्तान के दिए 170 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. कुसल मेंडिस ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली.
श्रीलंका की रही थी खराब शुरुआत
170 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 47 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. पथुम निसांका 6 रन और कामिल मिशारा रन बनाकर चलते बने. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस और कुसल परेरा के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर परेरा 20 गेंद पर 38 रन बनाकर मुजीब उर रहमान का शिकार बने.
कुसल मेंडिस अकेले श्रीलंका के लिए बने संकटमोचन
श्रीलंका के स्टार ओपनर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) आखिरी तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. वहीं कमेंदु मेंडिस ने 13 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाए. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को 1-1 विकेट मिला.
मोहम्मद नबी ने एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 169 रन बनाए. मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने आखिरी यानी 20वें ओवर में डुनिथ वेलालेज (Dunith Wellalage) की गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए थे. मोहम्मद नबी ने सिर्फ 22 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए, लेकिन नबी की ये पारी अफगानिस्तान को जीत नहीं दिला सकी. वहीं श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने 4 विकेट चटकाए. जबकि दुष्मंथा चमीरा, डुनिथ वेलालेज और दासुन शनाका को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ नहीं खेलने वाली धमकी पर अब PCB बना रहा बहाना, मोहसिन नकवी ने दी सफाई
यह भी पढ़ें: IND vs Oman: ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बाहर? सूर्यकुमार यादव इस स्टार गेंदबाज को प्लेइंग 11 में दे सकते हैं मौका