/newsnation/media/media_files/2025/09/18/pakistan-cricket-team-2025-09-18-16-12-40.jpg)
Pakistan Cricket Team Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबले में हुए हैंडसेक विवाद अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लगातार फजीहत हो रही है. पहले तो आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की उनकी मांग को खारिज कर दिया गया. इसके बाद PCB का यूएई के खिलाफ नहीं खेलने की धमकी से भी कुछ नहीं हुआ. अब इस तमाम घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने रमीज राजा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का चुप्पी तोड़ी है.
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (PCB) मोहसिन नकवी और पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने 18 सितंबर को प्रेस कॉनफ्रेंस के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि बॉयकॉट करने का फैसला काफी बड़ा था. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अन्य अधिकारियों के समर्थन का बाद फैसला लिया गया कि पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में बनी रहेगी और यूएइ के खिलाफ मैच खेलेगी.
PCB अध्यक्ष ने कहा, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 14 सितंबर से एक संकट चल रहा है. हमें मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका पर आपत्ति थी. कुछ देर पहले ही मैच रेफरी ने टीम के हेड कोच, कप्तान और मैनेजर से बात की है. उन्होंने कहा है कि हाथ नहीं मिलाने की घटना नहीं होनी चाहिए थी. हमारा मानना है कि राजनीति और खेल एक साथ नहीं होने चाहिए. क्रिकेट को खेल ही रहने देना चाहिए.
रमीज राजा ने भारत के खिलाफ उगला जहर
वहीं इस प्रेस कॉनफ्रेंस में रमीज राजा ने भारतीय कप्तान और टीम इंडिया के खिलाफ जमकर जहर उगला. रमीज ने कहा कि उन्हें मैच के बाद सूर्याकुमार यादव के द्वारा कही गई बात पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि, मुझे खुशी है कि हमारी ओर से कोई भी भावनात्मक फैसला नहीं लिया गया. स्थिती बेहद गंभीर बन गई थी, जिससे क्रिकेट को नुकसान पहुंच सकता था. मेरी सबसे बड़ी आपत्ति सूर्याकुमार यादव के बयान से है. मैच रेफरी ने हम से माफी मांग ली है. क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने देना चाहिए.
सुपर-4 में अब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
बता दे कि पाकिस्तान ने इस मैच में यूएई को हराकर सुपर-4 में जगह बना लिया है. अब 21 सितंबर को एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की एक बार फिर भिड़ंत होगी.
(रिपोर्ट - मोहित कुमार)
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत से हारने के बाद भी फाइनल में होगी पाकिस्तान की एंट्री? समीकरण देख नहीं होगा विश्वास