/newsnation/media/media_files/2025/09/18/ind-vs-pak-2025-09-18-15-50-08.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब और भी रोमांचक हो गया है. अब सुपर-4 की जंग शुरू हो गई है. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में एंट्री मार ली है. अब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सुपर-4 में 21 सितंबर को होगी. संभावना है कि यह मैच दोनों टीमों का आखिरी नहीं होने वाला है, क्योंकि भारत के खिलाफ हारने के बाद भी पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में एंट्री कर सकता है. आखिर कैसे बन रहा है ये समीकरण आइए आपको बताते हैं.
भारत से हारकर भी पाकिस्तान ऐसे खेल सकता है फाइनल
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को सुपर-4 में बाकी टीमों के खिलाफ कुल 3-3 मैच खेलने हैं. किसी भी टीम को सुपर-4 के बाद फाइनल में जाने के लिए 3 में से 2 मैच जीतने हैं. ताकि वह टॉप-2 में रहे, यानि अगर पाकिस्तान 21 सितंबर को भारत से हार जाता है. इसके बावजूद उनके पास अगले 2 मैच जीतकर फाइनल में जाने का मौका होगा. यही स्थिति टीम इंडिया के साथ भी है. हालांकि 3 में से 3 मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम फाइनल खेलना चाहेगी, क्योंकि 2 मैच जीतने वाली टीम नेट रनरेट के जाल में फंस सकती है.
ग्रुप-बी में हो रही है कांटे की टक्कर
एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया था, जिसमें से ओमान और यूएई यूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग की टीम शामिल है. इस ग्रुप में अभी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, क्योंकि अभी तक कोई भी टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. श्रीलंका 2 मैचों में 2 जीत हासिल कर 4 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है.
बांग्लादेश की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान है, जिसने 2 मैचों में एक मैच जीता है. अब आज यानि 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. इस मैच का नतीजा तय करेगा कि ग्रुप-2 से सुपर-4 में कौन सी 2 टीमें जाने वाली है.
ग्रुप-बी में टीमों के लिए सुपर-4 में जाने का समीकरण
श्रीलंका -
अफगानिस्तान को किसी भी अंतर से हराना होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ हार होती भी है तो अंत 70 रन से कम होना चाहिए.
बांग्लादेश -
श्रीलंका अफगानिस्तान को किसी भी तरह से हरा दे.
अफगानिस्तान श्रीलंका को 70 रन या उससे ज्यादा मार्जिन से हरा दे
अफगानिस्तान
ग्रुप-बी में अफगानिस्तान का रनरेट सबसे ज्यादा है. ऐसे में अगर वो श्रीलंका को किसी भी अंतर से हरा दे.
(रिपोर्ट - मोहित कुमार)
यह भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप में हुई बड़ी दुर्घटना, पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से घायल हुए अंपायर, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IND va AUS: भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का दशकों पुराना महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को वनडे में मिली सबसे बड़ी हार