IND va AUS: भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का दशकों पुराना महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को वनडे में मिली सबसे बड़ी हार

IND vs AUS: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 102 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. भारत के लिए इस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक लगाया. क्रांति गौड ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए.

IND vs AUS: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 102 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. भारत के लिए इस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक लगाया. क्रांति गौड ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs AUS W

IND W vs AUS W Photograph: (Social Media)

IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराया है. इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत के लिए दिए 293 रनों की लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 190 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक लगाया. वहीं बल्लेबाजी में क्रांति गौड ने 3 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाया.

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को वनडे में मिली सबसे बड़ी हार

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की 102 रनों से हार अब तक की वनडे क्रिकेट में उनकी ये सबसे बड़ी हार है. इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 92 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलिया को यह हार साल 1973 में मिली थी. अब भारत ने इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. 

एलिसे पैरी और एनाबेल सदरलैंड की पारी ऑस्ट्रेलिया को नहीं दिला सकी जीत

293 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम की स्टार खिलाड़ी एलिसा हीली और जॉर्जिया वॉल जल्दी पवेलियन लौट गईं. इसके बाद एलिसे पैरी और एनाबेल सदरलैंड ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. एलिसे पैरी 44 रन बनाईं. जबकि एनाबेल सदरलैंड ने 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकी.

स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक

भारत के लिए स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 91 गेंदों पर 177 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. वनडे में ये मंधाना की 12वीं शतक है. वहीं टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वहीं दीप्ति शर्मा ने 40 रन बनाए. जबकि ऋचा घोष ने 29 और स्नेह राणा ने 24 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारत की महिला टीम 49.5 ओवर में 292 रन बनाया. 

यह भी पढ़ें:  PAK vs UAE: पाकिस्तानी ओपनर सईम अयूब ने 'डक' पर आउट होने का बनाया हैट्रिक, Asia Cup 2025 में अब तक नहीं खोल पाए खाता

यह भी पढ़ें:  Pakistan: 'सब नौटंकी है', पाकिस्तान की एशिया कप से हटने की धमकी पर लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बातें

Smriti Mandhana IND-W vs AUS-W ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment