Pakistan: 'सब नौटंकी है', पाकिस्तान की एशिया कप से हटने की धमकी पर लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बातें

Pakistan: पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले एशिया कप 2025 से हटने की धमकी दी. हालांकि उन्होंने थोड़ी देर बाद अपना फैसला बदल लिया. इसपर लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं.

Pakistan: पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले एशिया कप 2025 से हटने की धमकी दी. हालांकि उन्होंने थोड़ी देर बाद अपना फैसला बदल लिया. इसपर लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
It's all drama says netizens as Pakistan threatened to withdraw from the Asia Cup

Pakistan: 'सब नौटंकी है', पाकिस्तान की एशिया कप से हटने की धमकी पर लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बातें Photograph: (X)

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है. उन्हें बुधवार 17 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरना था. हालांकि यह टीम निर्धारित समय पर होटल से बाहर निकली.

Advertisment

जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि वह टूर्नामेंट से हट जाएगी. हालांकि थोड़ी देर बाद पीसीबी की ओर से जानकारी में कहा गया कि पाकिस्तान यह मैच खेलेगा. मुकाबला करीब एक घंटे की देरी से खेला जाएगा. इसपर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने बदला अपना फैसला

एशिया कप 2025 अब तक विवादों से भरा रहा है. इसकी शुरुआत 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान हुई थी. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स व सपोर्ट स्टाफ पाकिस्तान से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में चली गई. इससे खफा होकर पाकिस्तान के कैप्टन सलमान आगा पोस्ट मैच शो व प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए.

वहीं पाकिस्तान के मैनेजर ने आईसीसी से भारतीय टीम के इस व्यवहार की शिकायत की. साथ ही मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भी टूर्नामेंट से हटाने की मांग की. जिन्होंने टॉस के दौरान आगा से कहा था कि वह सूर्या से हाथ न मिलाएं. हालांकि आईसीसी ने उनकी मांगें ठुकरा दी. यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम अपने होटल से देर से निकली. ये उनका विरोध जताने का तरीका था. हालांकि इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ दें', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर किया पोस्ट

लोगों ने एक्स पर कही ऐसी बातें

पाकिस्तान की इस हरकत पर फैंस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 'क्रिकेटिज्म' नाम के यूजर ने लिखा, "उन्हें एहसास हुआ कि किसी को उनकी परवाह नहीं है". वहीं 'मेंस क्रिकेट'  का कहना था, "93000 सैनिकों की तरह एक और आत्मसमर्पण"

'बैंगलोर रियल एस्टेट' नाम के हैंडल से कमेंट आया, "जोकर का झुंड". सिद्धार्थ सिंह ने लिखा, "ये भिखारी पैसा मांग रहे थे बस और बाकी सब नौटंकी था"

यहां देख सकते हैं रिएक्शन

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra in Final: नीरज चोपड़ा इतिहास रचने से एक कदम दूर, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

pakistan PAKISTAN TEAM UAE vs PAK PAK vs UAE PAK vs UAE Asia Cup Pakistan Boycott Asia Cup Pakistan Asia Cup
Advertisment