'ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ दें', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर किया पोस्ट

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें देश-विदेश की हस्तियों ने शुभकामनाएं दी. उसी कड़ी में पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भी उन्हें बधाई दी.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें देश-विदेश की हस्तियों ने शुभकामनाएं दी. उसी कड़ी में पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भी उन्हें बधाई दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
former Pakistan cricketer Danish Kaneria wishes PM narendra Modi on his birthday

'ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ दें', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर किया पोस्ट Photograph: (X)

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का बुधवार 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन है. अपने खास दिन पर उन्हें देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने ढेरों शुभकामनाएं दी. साथ ही उनकी उपलब्धियों पर भी जमकर चर्चाएं हुईं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ की कामना भी की. ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. अब तक करीब 2.50 लाख लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं.

दानिश कनेरिया ने नरेंद्र मोदी को किया विश

Advertisment

पाकिस्तान के दूसरे और आखिरी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वह अपने ही वतन पाकिस्तान के खिलाफ कई बार चौंकाने वाला बयान दे चुके हैं. एक बार फिर वह चर्चाओं में हैं. 44 वर्षीय क्रिकेटर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. कनेरिया ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डाला. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्थडे विश किया. साथ ही उनका कहना था कि ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ, शक्ति और सफलता प्रदान करे.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: अभिषेक शर्मा का जलवा, आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक्स पर लिखी ये बात

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और 44 वर्षीय लेगब्रेक बॉलर दानिश कनेरिया ने बुधवार 17 सितंबर को दोपहर 1.42 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा,

"माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य, शक्ति और भारत को शांति एवं समृद्धि की ओर ले जाने में निरंतर सफलता प्रदान करें".

पहले भी कर चुके हैं भारतीय पीएम के नाम पोस्ट

ये पहला मौका नहीं है, जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है. इससे पहले उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू करने के लिए भी मोदी की जमकर तारीफ की थी.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया कमाल, बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़, आईसीसी रैंकिंग में बना नंबर-1

pakistan Danish Kaneria Pakistan Danish Kaneria Post Danish Kaneria Narendra Modi Danish Kaneria wishes Narendra Modi Danish Kaneria
Advertisment