ICC Rankings: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया कमाल, बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़, आईसीसी रैंकिंग में बना नंबर-1

ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है. वह टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.

ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है. वह टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Varun Chakaravarthy only third indian bowler to become number 1 in the icc rankings

ICC Rankings: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया कमाल, बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़, आईसीसी रैंकिंग में बना नंबर-1 Photograph: (X)

ICC Rankings: आईसीसी समय-समय पर खिलाड़ियों की रैंकिंग अपडेट करता है. इसके जरिए वह अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रैंक करता है. हाल ही में उन्होंने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के वरुण चक्रवर्ती ने कमाल कर दिया है. राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर आईसीसी मेंस टी20 बॉलिंग रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कई पायदानों की छलांग लगाई है. 

वरुण चक्रवर्ती बने नंबर-1 बॉलर

Advertisment

पिछले कुछ समय से भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में लगातार अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है. 34 वर्षीय क्रिकेटर नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं. वरुण के अब 733 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है. उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पछाड़कर अपने करियर का सर्वोच्च स्थान हासिल किया. 

चक्रवर्ती ने इसके लिए 3 स्थानों की लंबी छलांग लगाई. वह टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 की कुर्सी पर बैठने वाले भारत के महज तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले यह कारनामा जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने किया है. 

ये भी पढ़ें: PAK vs UAE: पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच, यूएई से हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती इन दिनों यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. पहले दो मैचों में भारतीय स्पिनर ने कुल 2 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की है. वरुण ने 6 ओवरों में केवल 28 रन खर्चे हैं. उनकी इकोनॉमी 5 से भी कम की रही है. राइट आर्म स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कत हो रही है. आने वाले मैचों में वह टीम इंडिया के लिए कारगर साबित होंगे.

उनके टी20 करियर पर एक नजर

भारत के लिए 2021 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14.54 के औसत से 35 विकेट हासिल किए हैं. 17 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान की आखिरकार हुई जीत, ICC ने मान ली उनकी मांग, यूएई के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बदलाव

Varun Chakaravarthy Number 1 Ranking Varun Chakaravarthy latest icc rankings ICC Rankings updates Icc Rankings Bowlers ICC Rankings
Advertisment