/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pakistan-2025-09-17-13-52-41.jpg)
Pakistan: पाकिस्तान की आखिरकार हुई जीत, ICC ने मान ली उनकी मांग, यूएई के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बदलाव Photograph: (X)
Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान काफी विवाद हुआ था. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इससे बौखलाकर पाकिस्तान ने अपना विरोध दर्ज करवाया. उन्होंने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर करने की मांग की थी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अब पाक टीम की शिकायत पर बड़ा एक्शन लिया है.
ICC ने मानी पाकिस्तान की मांग
पाकिस्तान की आखिरकार जीत हुई है. आईसीसी ने उनकी मांग मान ली है. भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट को एशिया कप 2025 से बाहर करने की मांग की थी. उनका कहना था कि टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले टॉस के समय उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के सामने सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था.
आईसीसी ने उनकी शिकायत पर कारवाई करते हुए एंडी को पाकिस्तान बनाम यूएई मैच से हटा दिया है. बुधवार 17 सितंबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में पाईक्रॉफ्ट की जगह कोई और मैच ऑफिशियल नियुक्त किए जाएंगे. फिलहाल इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: अफगानिस्तान की हार के बाद ऐसा है एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल का हाल, इंडिया अभी भी नंबर-1
हाथ न मिलाने को लेकर हुआ विवाद
ये वाकया भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान हुआ था. एशिया कप 2025 के तहत ये दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 सितंबर को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. हालांकि परंपरा के अनुसार दोनों टीमों के कैप्टन टॉस के बाद एक दूसरे से हैंडशेक करते हैं. ये सिलसिला मैच समाप्त होने के बाद भी जारी रहा.
जब विनिंग शॉट लगाने के बाद सूर्या और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. जिसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाय ड्रेसिंग रूम का रुख कर लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया. पाकिस्तान टीम इससे काफी खफा हो गई. कप्तान सलमान आगा पोस्ट मैच शो के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए. वहीं यूएई के खिलाफ मैच से पहले भी हुए प्रेस कांफ्रेंस से आगा नदारद रहे.
ये भी पढ़ें: PAK vs UAE: हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान का अजीब फैसला, UAE के खिलाफ मैच से पहले उठाया ये कदम