Asia Cup: अफगानिस्तान की हार के बाद ऐसा है एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल का हाल, इंडिया अभी भी नंबर-1

Asia Cup: एशिया कप 2025 में बीते दिन अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त मिली. जिसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में हलचल हुई है.

Asia Cup: एशिया कप 2025 में बीते दिन अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त मिली. जिसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में हलचल हुई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
t20 Asia cup 2025 updated points table after afg vs ban match india still on top

Asia Cup: अफगानिस्तान की हार के बाद ऐसा है एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल का हाल, इंडिया अभी भी नंबर-1 Photograph: (X)

Asia Cup: यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में बीते 16 सितंबर को मैच नंबर-9 आयोजित किया गया. इस मैच के तहत ग्रुप-बी की दो धुरंधरों टीमें बांग्लादेश और अफगानिस्तान एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. अबू धाबी में खेले गए मुकाबले को बांग्लादेश ने जीत लिया.

Advertisment

उन्होंने अफगान टीम को 8 रनों से पराजित कर दिया. जीत की बदौलत उन्होंने प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. वहीं राशिद खान की अगुवाई वाली टीम नीचे खिसक गई है. 

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को रौंदा

अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान लिट्टन दास ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से ओपनर तनजिद हसन ने 31 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा सैफ हसन ने भी 30 रनों का योगदान दिया.

अफगानिस्तान की बॉलिंग पर नजर डालें तो स्पिनर नूर अहमद ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनके अलावा राशिद खान भी इतने ही विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. रहमानुल्ला गुरबाज की 35 रनों की पारी बेकार चली गई. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें: PAK vs UAE: हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान का अजीब फैसला, UAE के खिलाफ मैच से पहले उठाया ये कदम

प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

बांग्लादेश की जीत के बाद एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. ग्रुप-बी में बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. 2 अंकों के साथ उनके 3 मैचों में दो जीत व एक हार के साथ 4 अंक हो गए हैं.

दूसरी तरफ अफगान टीम को इस हार से काफी नुकसान हुआ है. ये टीम अब दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ 2 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है. सुपर-4 में पहुंचने के लिए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा. 

ग्रुप-ए में टीम इंडिया टॉप पर मौजूद

ग्रुप-ए की तालिका पर नजर डालें तो टीम इंडिया 2 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर शीर्ष पर कायम है. पाकिस्तान उनके बाद दूसरे नंबर पर है. जिनके 2 मैचों में एक जीत व एक हार के साथ दो अंक हैं. यूएई इतने ही अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है. 17 सितंबर को पाकिस्तान बनाम यूएई मैच निर्णायक होगा. जो भी टीम जीतेगी वह अगले राउंड में प्रवेश कर जाएगी.

ये भी पढ़ें: BAN vs AFG: राशिद खान ने रच दिया इतिहास, भुवनेश्वर कुमार का ध्वस्त किया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

afghanistan AFG vs BAN Points Table Asia Cup 2025 UAE Asia Cup Points Table Asia Cup 2025 asia-cup
Advertisment