/newsnation/media/media_files/2025/09/16/pakistan-cricket-team-2025-09-16-19-22-33.jpg)
Salman Ali Agha Photograph: (Social Media)
PAK vs UAE: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत से हार के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हैंडशक विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी को आईसीसी से हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने उनकी डिमांड को खारिज कर दिया था. वहीं पाकिस्तान को 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने है. अब पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपना प्री मैच प्रेस कॉनफ्रेंस रद्द कर दिया है.
पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया रद्द
UAE के खिलाफ मैच से एक दिन पहले 1ृ6 सितंबर को पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का प्रेस कॉन्फ्रेंस होना था, लेकिन बिना कारण बताए इस प्रेस कॉनफ्रेंस को कैंसिल कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित पाकिस्तान की टीम इस मैच से पहले प्रैक्टिस करेगी.
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से नहीं मिलाया हाथ
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई में खेला गया था. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद PCB ने पूरे मामले के लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग ICC से की. PCB ने आरोप लगाया कि मैच रेफरी ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं. हालांकि आईसीसी ने पीसीबी की मांग खारिज कर दिया है.
पाकिस्तान पर सुपर-4 से बाहर होने का खतरा
भारत-पाकिस्तान के अलावा ओमान और यूएई को एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए में रखा गया है. टीम इंडिया शुरुआती 2 मैच जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान और यूएई की टीम के पास 2-2 अंक है. ऐसे में अब पाकिस्तान और यूएई के मैच से फैसला होगा कि सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी. पाकिस्तान और यूएई जो भी टीम इस मैच में हारेगी वो एशिया कप से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: ये हैं T20 इंटरनेशनल में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, Asia Cup 2025 में 2 मचा रहे हैं धमाल
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने LIVE TV पर की शर्मनाक हरकत, भारतीय कप्तान के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल