/newsnation/media/media_files/2025/09/16/former-pakistani-cricketer-mohammad-yousuf-used-bad-word-for-suryakumar-yadav-on-live-tv-2025-09-16-16-44-19.jpg)
Former Pakistani cricketer Mohammad Yousuf used bad word for Suryakumar Yadav on live TV Photograph: (Social media)
ASIA CUP: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद से ही हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी चर्चा में बनी हुई है. इसपर पाकिस्तान की ओर से कोई न कोई अपडेट सामने आ ही रही है. इस बीच लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ योहाना ने सारी हदें पार कर दी और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए लाइव टीवी पर बार-बार अपशब्द का इस्तेमाल किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की शर्मनाक हरकत
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ योहाना का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए अपशब्द इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. उन्होंने ऐसा भारत-पाकिस्तान मैच के बाद से चर्चा में आए हैंडशेक विवाद पर बात करते हुए किया.
मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के एक समाचार चैनल पर एशिया कप के एक शो में बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट बैठे हुए थे जहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम गलत लिया. इस दौरान जब एंकर ने उन्हें सही नाम बताया, फिर भी उन्होंने गलत नाम लेते हुए सूर्यकुमार यादव के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. इस क्लिप के वायरल होने के बाद से ही भारतीय फैंस इससे काफी नाराज हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं.
मैच रेफरी पर लगाया था आरोप
भारत के हाथ न मिलाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हाल ही में पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने टॉस के दौरान दोनों कप्तानों को हाथ मिलाने से मना किया था. इसी को लेकर PCB ने ICC से शिकायत की थी. मगर, फिर ICC ने मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को क्लीन चिट दे दी है.
भारत ने एकतरफा अंदाज में चटाई थी धूल
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया और एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से मुकाबला जीता था. उस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की थी.
यहां देखें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का शर्मनाक बयान
A low level rhetoric from Yousuf Yohana (converted) on a national TV program.
— Slogger (@kirikraja) September 16, 2025
He called India captain Suryakumar Yadav as "Suar" (pig).
Shameless behaviour. And they demand respect, preach morality. pic.twitter.com/yhWhnwaYYq
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: जय शाह से डर गया पाकिस्तान? अब नहीं करेगा ये फैसला लेने की हिम्मत, वरना बर्बाद हो जाएगी PCB