/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pakistan-2025-09-17-14-23-21.jpg)
PAK vs UAE: पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच, यूएई से हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी Photograph: (X)
PAK vs UAE: टी20 एशिया कप 2025 में 17 सितंबर को एक धमाकेदार मुकाबला खेला जाने वाला है. जहां ग्रुप-ए की दो धाकड़ टीमें भिड़ेंगी. इसके तहत पाकिस्तान और यूएई एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. सुपर-4 के समीकरण के लिहाज से यह मैच काफी अहम रहेगा.
जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लेगी. वहीं हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा. यूएई से ज्यादा पाकिस्तान के ऊपर दबाव रहने वाला है.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच
इस एशिया कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. पहले मैच में उनका सामना ओमान के साथ हुआ था. जिसे उन्होंने 93 रनों से जीतकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में किया. हालांकि अगले ही मैच में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने उन्हें सात विकेटों से रौंद दिया. इस हार से पाकिस्तान के सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा.
ग्रुप स्टेज में उनका आखिरी मैच यूएई के साथ होगा. बुधवार को खेला जाने वाला मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला रहेगा. अगले राउंड में जाना है तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा. हारने पर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जिसके बाद इस टीम की जमकर आलोचना होगी. वहीं रैंकिंग में अपने से ऊपर की टीम पाकिस्तान से हारने पर भी यूएई के सम्मान को चोट नहीं पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: अफगानिस्तान की हार के बाद ऐसा है एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल का हाल, इंडिया अभी भी नंबर-1
इस टीम का पलड़ा रहने वाला है भारी
टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान और यूएई का कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें से पाकिस्तान की टीम तीनों बार यूएई को हराने में कामयाब रही. यानि हेड टू हेड में पाकिस्तान यूएई से कहीं आगे है. ऐसे में एशिया कप 2025 में जब ये दोनों आमने-सामने होगी, तब पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा. हालांकि वह यूएई को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. महुम्मद वसीम की अगुवाई वाली टीम उलटफेर करने की क्षमता रखती है.
सुपर-4 के लिहाज से अहम मुकाबला
इस मैच को जीतने वाली टीम ग्रुप-ए से एशिया कप 2025 के सुपर-4 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को हराकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली थी.
ये भी पढ़ें: PAK vs UAE: हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान का अजीब फैसला, UAE के खिलाफ मैच से पहले उठाया ये कदम