/newsnation/media/media_files/2025/09/17/abhishek-sharma-2025-09-17-15-33-40.jpg)
ICC Rankings: अभिषेक शर्मा का जलवा, आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की Photograph: (X)
ICC Rankings: अभिषेक शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भारत के धुरंधर बैटर को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है. एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की. जिसकी बदौलत उन्होंने नंबर-1 पोजीशन पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली. ताजा आईसीस मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में कोई दूसरा खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं नजर आ रहा है.
ICC रैंकिंग में अभिषेक शर्मा का जलवा
भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा बहुत कम समय में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बन गए. बाएं हाथ के विस्फोटक बैटर ने 6 जुलाई, 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. महज एक साल के भीतर वह शीर्ष स्थान पर काबिज हो गए.
हाल ही में 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी हासिल कर ली. अभिषेक के अब 884 अंक हो गए हैं. जो उन्हें एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार पारी खेलने के लिए मिले. 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ने महज 13 गेंदों पर 31 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 4 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 238.46 का रहा.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया कमाल, बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़, आईसीसी रैंकिंग में बना नंबर-1
एशिया कप में ऐसी रही है परफॉर्मेंस
यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी की है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कुल दो मुकाबले खेले हैं. यूएई के खिलाफ पहले मैच में भारतीय ओपनर ने 16 बॉल पर 2 चौकों व 3 छक्कों की बदौलत 30 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.50 का रहा. वहीं पाकिस्तान के विरुद्ध उनके बल्ले से 13 गेंदों पर 31 रन निकले.
उनके टी20 करियर पर एक नजर
भारत के लिए 19 टी20 मुकाबले खेल चुके अभिषेक शर्मा ने 33.11 के औसत से 596 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.40 का रहा. उनके बल्ले से 2 शतक व इतने ही अर्धशतक निकले हैं. 135 उनका सर्वोच्च स्कोर है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Numero Uno for the first time 👏
— ICC (@ICC) September 17, 2025
A new No.1 ranked T20I bowler in the latest ICC Men's Player rankings 👇https://t.co/5fyPkfsIKO
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान की आखिरकार हुई जीत, ICC ने मान ली उनकी मांग, यूएई के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बदलाव