Asia Cup: एशिया कप में हुई बड़ी दुर्घटना, पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से घायल हुए अंपायर, वीडियो हुआ वायरल

Asia Cup: पाकिस्तान बनाम यूएई एशिया कप के मैच में बड़ी दुर्घटना हो गई. एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से अंपायर घायल हो गए. उन्हें फौरन मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.

Asia Cup: पाकिस्तान बनाम यूएई एशिया कप के मैच में बड़ी दुर्घटना हो गई. एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से अंपायर घायल हो गए. उन्हें फौरन मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Major accident in Asia Cup umpire suffers a blow on his head by Pakistani player's throw

Asia Cup: एशिया कप में हुई बड़ी दुर्घटना, पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से घायल हुए अंपायर, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

Asia Cup: पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया एशिया कप 2025 का मैच नाटकीयता से भरपूर रहा. यह मैच निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पाकिस्तान टीम होटल से स्टेडियम एक घंटे देर पहुंची. 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' के तहत उनकी मांग थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ मुकाबले से हटाया जाए.

Advertisment

हालांकि आईसीसी ने ऐसा नहीं किया. इसके बावजूद पाकिस्तान खेलने उतरी. मुकाबले के दौरान उनके एक खिलाड़ी के थ्रो पर ऑन फील्ड अंपायर बुरी तरह घायल हो गए. उनके सिर पर गेंद लगी. 

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर को किया घायल

बीते 17 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 के तहत पाकिस्तान और यूएई एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में यूएई की बैटिंग के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई. छठे ओवर में ऑन फील्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे चोटिल हो गए. ये ओवर सैम अयूब डाल रहे थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ध्रुव पराशर ने मिड विकेट की तरफ खेला. जिसपर कोई रन नहीं आया. फील्डर ने गेंद पकड़कर गेंदबाज की तरफ थ्रो किया.

हालांकि बॉल सीधी जाकर श्रीलंकाई अंपायर के सिर के पिछले हिस्से में लगी. सैम अयूब उनके पीछे खड़े रह गए. मगर बॉल उनके पास न जाकर अंपायर को घायल कर गई. गेंद लगने के बाद अंपायर काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपना बायां कान पकड़ा हुआ था.

जिससे पता चला कि गेंद उनके कान पर लगी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फौरन आकर उनका हालचाल पूछा. पाकिस्तान के फिजियो ने उनका कनकशन चेक किया. फिर एहतियात के तौर पर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, ऐसा है भारत समेत बाकी टीमों का हाल

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखा कि अंपायर ने दाहिने हाथ से सिर को ढकने की कोशिश की. हालांकि गेंद उनके सिर के दूसरे हिस्से पर जाकर टकराई. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: PAK vs UAE: मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से माफी मांगी, वीडियो हुआ वायरल

umpire UAE vs PAK PAK vs UAE Asia Cup PAK vs UAE Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE asia-cup
Advertisment