PAK vs UAE: मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से माफी मांगी, वीडियो हुआ वायरल

PAK vs UAE: एक छोटे अंतराल के बाद यूएई और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला शुरू हुआ. इसी बीच मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से माफी मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है.

PAK vs UAE: एक छोटे अंतराल के बाद यूएई और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला शुरू हुआ. इसी बीच मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से माफी मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Match referee Andy Pycroft apologizes to Pakistan captain Salman Agha video goes viral

PAK vs UAE: मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से माफी मांगी, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

PAK vs UAE: एशिया कप 2025 में मैच नंबर-10 खेला जा रहा है. दुबई में पाकिस्तान और यूएई की टक्कर हुई है. पाकिस्तान टीम हालांकि इस मैच में स्टेडियम देरी से पहुंची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने मांग रखी थी कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से बाहर किया जाए. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उनकी ये मांग नहीं मानी.

Advertisment

पाकिस्तान की अगली शर्त थी कि एंडी कप्तान सलमान आगा से माफी मांगे. जिसके बाद वह मुकाबला खेलने उतरी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर बयान जारी किया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी

पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप का मैच 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ. कारण- पाकिस्तान टीम का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देरी से पहुंचना. मैच से पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि वह टूर्नामेंट से हट जाएगी. वहीं थोड़ी देर बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने लाहौर में रमीज रजा और नजीम सेठी के साथ एक बैठक की.

जिसके बाद उन्होंने यूएई के खिलाफ खेलने के लिए अपनी टीम को ग्रीन सिग्नल दे दिया. टॉस से चंद मिनटों पहले पीसीबी ने एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने बताया कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने उनसे माफी मांगी है. साथ ही उनका कहना था कि आईसीसी ने 14 सितंबर की घटना की जांच की बात कही. भारत के खिलाफ मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. 

मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने कहा कि मैच रेफरी ने टॉस से पहले आगा को इसका अनुरोध किया था. वहीं मैच समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसपर पाकिस्तान टीम काफी नाखुश हो गई. उन्होंने आईसीसी से इंडिया के व्यवहार की शिकायत की. साथ ही मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की भी डिमांड रखी.

ये भी पढ़ें: Pakistan: 'सब नौटंकी है', पाकिस्तान की एशिया कप से हटने की धमकी पर लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बातें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया दावा

"एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी उन्होंने भारत और पाकिस्तान के कप्तानों को मैच के दौरान हाथ मिलाने से रोक दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पाइक्रॉफ्ट की हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलतफहमी का नतीजा बताया और माफी मांगी. आईसीसी ने 14 सितंबर के मैच के दौरान हुए आचार संहिता उल्लंघन की जांच कराने की इच्छा जताई है".

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर 'शेरी' नाम के यूजर ने एक वीडियो साझा किया है. जिसमें पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा, कोच माइक हेसन और टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा और आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट भी हैं.

इस वीडियो में ऐसा नजर आ रहा है कि एंडी उन तीनों से कुछ कह रहे हैं. इसका ऑडियो नहीं है. इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पाइक्रॉफ्ट क्या कह रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह भारत के खिलाफ मैच की घटना का जिक्र कर रहे हैं.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ दें', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर किया पोस्ट

Andy Pycroft Salman Agha PCB pakistan UAE vs PAK PAK vs UAE Live PAK vs UAE Asia Cup PAK vs UAE
Advertisment