/newsnation/media/media_files/2025/09/18/asia-cup-2025-09-18-14-21-10.jpg)
Asia Cup: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, ऐसा है भारत समेत बाकी टीमों का हाल Photograph: (X)
Asia Cup: यूएई में खेले जा रहे टी20 एशिया कप 2025 में बीते 17 सितंबर को मैच नंबर-10 खेला गया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और यूएई एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में पाकिस्तान टीम विजयी रही. उन्होंने यूएई को 41 रनों के अंतर से हरा दिया. जीत की बदौलत पाक टीम सुपर-4 में क्वालीफाई करने वाली ग्रुप-ए से दूसरी टीम बनी. दूसरी तरफ यूएई का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया.
पाकिस्तान ने यूएई को चटाई धूल
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए फखर जमान ने 36 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. जिसमें 2 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने भी 14 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया.
यूएई के लिए जुनैद सिद्दिकी ने 4 विकेट हासिल किए. 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई यूएई की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की बदौलत वह 17.4 ओवर में केवल 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. राहुल चोपड़ा की 35 रनों की पारी बेकार चली गई. पाकिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अबरार अहमद ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: IND va AUS: भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का दशकों पुराना महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को वनडे में मिली सबसे बड़ी हार
अंक तालिका का ऐसा है हाल
इस मैच के बाद अंक तालिका में भारी फेरबदल देखने को मिला. जीत के साथ पाकिस्तान टीम को 2 अंक मिले. इसके साथ उनके 3 मैचों में 2 जीत व एक हार की बदौलत 4 अंक हो गए. सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं यूएई हार के साथ एशिया कप 2025 से बाहर हो गई. उन्हें 3 मैचों में 2 हार व केवल एक जीत मिली.
ग्रुप-ए का आखिरी मुकाबला भारत बनाम ओमान होगा, जो 19 सितंबर को खेला जाएगा. ग्रुप-बी की बात करें तो श्रीलंका पहले ही अगले राउंड में प्रवेश कर चुकी है. अफगानिस्तान व बांग्लादेश में से कोई एक सुपर-4 में पहुंचेगी. जिसका फैसला 18 सितंबर को श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान होगा.