/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pak-vs-uae-2025-09-17-22-53-29.jpg)
PAK vs UAE Photograph: (Social Media)
PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 146 रन बनाए हैं. अब यूएई को जीत के लिए 147 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने फिफ्टी जड़ा. जबकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं UAE के लिए जुनैद सिद्दीकी ने 4 विकेट चटकाए. जबकि सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट लिए. जबकि ध्रुव पाराशर को एक सफलता मिली.
पाकिस्तान की रही बेहद की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान की शुरुआत ही बेहद खराब रही. यूएई गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर शुरू से ही दवाब बनाए रखा और लगातार विकेट लेते रहे. पाकिस्तान ने 96 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए. सईम अयूब (0), अलीशान शराफू(5), कप्तान सलमान अली आगा (20), हसन नवाज (3) और खुशदिल शाह (4) रन बनाकर चलते बने.
फखर जमान ने जड़ा फिफ्टी
पाकिस्तान के लिए अकेले फखर जमान (Fakhar Zaman) ने फिफ्टी लगाया. फखर जमान ने 36 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद मोहम्मद नजाव भी 4 रन बनाकर चलते बने, फिर मोहम्मद हरिस 14 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए.
शाहीन अफरीदी ने खेली तूफानी पारी
पाकिस्तान के लिए आखिरी में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afrdid) ने तूफानी पारी खेली और टीम के स्कोर को 146 रन तक पहुंचाया. शाहीन अफरीदी 14 गेंद पर 29 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. आखिरी यानी 20वें ओवर में शाहीन ने लगातार 2 छक्के और एक चौके लगाए.
ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11:
यूएई की प्लेइंग 11: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
यह भी पढ़ें: PAK vs UAE: मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से माफी मांगी, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: Pakistan: 'सब नौटंकी है', पाकिस्तान की एशिया कप से हटने की धमकी पर लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बातें