IND vs Oman: ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बाहर? सूर्यकुमार यादव इस स्टार गेंदबाज को प्लेइंग 11 में दे सकते हैं मौका

IND vs Oman: एशिया कप 2025 के 12वें मैचों में ओमान के खिलाफ भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.

IND vs Oman: एशिया कप 2025 के 12वें मैचों में ओमान के खिलाफ भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)

IND vs Oman: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना तीसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 19 सितंबर को आबू-धाबी में यह मैच खेला जाएगा. ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. जबकी टीम इंडिया सुपर-4 में एंट्री कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. दरअसल जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर

Advertisment

भारतीय टीम ने अबतक खेले गए दोनों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है. सभी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी किया है. अब रिपोर्ट्स की माने तो ओमान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है, क्योंकि इसके बाद 21 सितंबर को सुपर-4 में भारत की फिर से पाकिस्तान से भिड़ंत होगी. पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे. 

इस वजह से हो सकता है बदलाव 

भारतीय टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें ओमान के खिलाफ आराम दे सकते हैं. अक्सर उन्हें अहम मुकाबलों के लिए ब्रह्मास्त्र की तरह इस्तेमाल किया जाता हैं. साथ ही बुमराब को कमजोर टीमों के खिलाफ आराम दिया जाता रहा है. हाल ही में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेले थे. हालांकि बुमराह ओमान के खिलाफ बाहर हो ही जाएंगे, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसकी तस्वीर तो टॉस के वक्त ही साफ हो पाएगी. 

कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह?

जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने की दौड़ में अर्शदीप सिंह सबसे आगे हैं. हालांकि टीम इंडिया के पास हर्षित राणा का भी विकल्प मौजूद है, लेकिन अनुभव के आधार पर अर्शदीप सिंह को मौका मिला सकता है. अर्शदीप भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. अर्शदीप ने 63 मैचों के टी20 करियर में 99 विकेट हासिल किए हैं. विकेट लेने के मामले में अर्शदीप बुमराह से भी आगे हैं. बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में 92 विकेट लिए हैं. 

(रिपोर्ट - मोहित कुमार)

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ नहीं खेलने वाली धमकी पर अब PCB बना रहा बहाना, मोहसिन नकवी ने दी सफाई

यह भी पढ़ें:  'हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं', भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान

jasprit bumrah Asia Cup 2025 Team India Playing 11 IND vs OMAN cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment