/newsnation/media/media_files/2025/09/18/salman-agha-2025-09-18-18-06-58.jpg)
'हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं', भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान Photograph: (X)
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. ये स्टेटमेंट यूएई के खिलाफ मुकाबले के बाद आया. 17 सितंबर को पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ देरी के बाद मुकाबला खेला. जिसमें उन्हें 41 रनों से जीत हासिल हुई. अब सुपर-4 में 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत तय हो चुकी है. पाकिस्तानी कैप्टन ने इस मैच के बारे में कहा है कि वह हर तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं.
सलमान आगा ने दिया भारत के खिलाफ बयान
पहले तो पाकिस्तान टीम की ओर से यूएई के खिलाफ मैच का बॉयकॉट किया जा रहा था. फिर कथित रूप से एंडी पाईक्रॉफ्ट के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगने पर टीम मुकाबला खेलने के लिए तैयार हो गई. अंत में नतीजा भी उनके पक्ष में रहा, जिससे यह साफ हो गया कि अब भारत और पाकिस्तान की सुपर-4 में भिड़ंत होनी तय है. पोस्ट मैच शो के वक्त जब सलमान अली आगा से दोबारा भारत से भिड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब वो टीम इंडिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि,
"हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं. पिछले चार महीनों के अंतर हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला है अगर वैसा खेले तो हम किसी भी टीम के ऊपर भारी पड़ सकते हैं".
ये भी पढ़ें: SL vs AFG: वानिंदु हसरंगा के पास इतिहास रचने का मौका, ध्वस्त कर सकते हैं राशिद खान का महारिकॉर्ड
अब तक ऐसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन
सलमान अली आगा की टीम भारत के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. साहिबजादा फरहान के 40 और शाहीन शाह अफरीदी के 33 रन को छोड़ दिया जाए तो उनकी बल्लेबाजी कुछ भी कमाल नहीं कर पाई थी.
इस मैच में सैम आयूब को ही सभी 3 विकेट मिली थी. फिर यूएई के खिलाफ भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी बेदम दिखी. फखर जमान ने फिफ्टी जरूर बनाई, लेकिन अंत में 146 के संयुक्त स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्हें फिर शाहीन अफरीदी के 14 गेंदों में 29 रन की जरूरत पड़ गई. आखिर इस बल्लेबाजी के साथ पाक टीम भारत का सामना कैसे कर पाएगी, फिलहाल ये कहना बेहद मुश्किल है.
(रिपोर्ट- मोहित कुमार)
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ नहीं खेलने वाली धमकी पर अब PCB बना रहा बहाना, मोहसिन नकवी ने दी सफाई