SL vs AFG: वानिंदु हसरंगा के पास इतिहास रचने का मौका, ध्वस्त कर सकते हैं राशिद खान का महारिकॉर्ड

SL vs AFG: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के 11वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा बड़ा कीर्तिमान रच सकते हैं. उनके पास राशिद खान को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

SL vs AFG: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के 11वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा बड़ा कीर्तिमान रच सकते हैं. उनके पास राशिद खान को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Wanindu Hasaranga

Wanindu Hasaranga Photograph: (Social Media)

SL vs AFG: श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा एशिया कप 2025 के 11वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ नया कीर्तिमान रच सकते हैं. वो टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. वानिंदु हसरंगा के पास भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को एक साथ पीछे छोड़ने का मौका है. 

Advertisment

राशिद खान के नाम है टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इस वक्त अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान के नाम दर्ज है. राशिद ने 2 दिन पहले पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार को पीछा छोड़ा था और नंबर-1 बने थे. राशिद खान ने टी20 एशिया कप में अब तक 14 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार 6 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं.

वानिंदु हसरंगा तोड़ सकते हैं राशिद खान का रिकॉर्ड

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) टी20 एशिया कप में अब तक 12 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेते ही वो टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. हालांकि राशिद खान भी इस मैच में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में राशिद विकेट हासिल करते हैं तो हसरंगा के लिए उनका रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो सकता है.

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • राशिद खान (अफगानिस्तान) - 10 मैच: 14 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 6 मैच: 13 विकेट
  • वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 8 मैच: 12 विकेट
  • अमजद जावेद (सयुंक्त अरब अमीरात) - 7 मैच: 12 विकेट
  • हार्दिक पांड्या (भारत) - 10 मैच: 12 विकेट

Asia Cup 2025 में वानिंदु हसरंगा ने लिए हैं सिर्फ 3 विकेट

वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के सबसे सफल टी20 गेंदबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए 81 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 134 रन हासिल किए हैं. वहीं एशिया कप 2025 में हसरंगा 2 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेकर एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनते हैं या नहीं. 

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ नहीं खेलने वाली धमकी पर अब PCB बना रहा बहाना, मोहसिन नकवी ने दी सफाई

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत से हारने के बाद भी फाइनल में होगी पाकिस्तान की एंट्री? समीकरण देख नहीं होगा विश्वास

rashid khan Wanindu Hasaranga Asia Cup 2025 SL vs afg cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment