/newsnation/media/media_files/2025/09/19/dunith-wellalage-2025-09-19-13-37-10.jpg)
एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत Photograph: (X)
यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 के तहत बीते 18 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. सुुपर-4 के लिहाज से यह मैच काफी अहम था. अबू धाबी में आयोजित इस मुकाबले को श्रीलंका ने जीत लिया.
श्रीलंकाई टीम ने अफगान टीम को 6 विकेटों से पराजित कर दिया. मुकाबले के दौरान एक अप्रिय घटना हो गई. श्रीलंका के लिए खेल रहे दुनिथ वेल्लालागे के पिता की अचानक मौत हो गई. इस मैच में वेल्लालागे को एक ही ओवर में पांच छक्के लगे.
दुनिथ वेल्लालागे पर टूटा दुखों का पहाड़
दुनिथ वेल्लालागे एशिया कप खेलने के लिए यूएई गए हुए हैं. बीते दिन वह श्रीलंका की तरफ से अफगानिस्तान के विरुद्ध ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलने उतरे. इस मैच के दौरान उनके सिर पर दुखों का बड़ा पहाड़ टूट गया. 22 वर्षीय खिलाड़ी के पिता का अचानक निधन हो गया. मुकाबले के दौरान ही दिल का दौड़ा पड़ने से 52 वर्षीय सुरंगा वेल्लालागे की मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान समेत इन टीमों की एंट्री, जानिए क्या है फाइनल में पहुंचने का समीकरण
मुकाबला समाप्त होने के बाद मिली खबर
श्रीलंकाई खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे के पिता ने 52 साल की उम्र में दम तोड़ दिया. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के दौरान उन्होंने आखिरी सांसें ली. रिपोर्ट्स के मुतााबिक वेल्लालागे को ये खबर मुकाबला समाप्त होने के बाद मिली. टीम के मैनेजर ने मैच से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद युवा ऑलराउंडर को ये दुखद समाचार सुनाई. जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी आनन-फानन में टीम को छोड़कर अपने घर के लिए रवाना हो गए.
मोहम्मद नबी ने एक ओवर में जड़े 5 छक्के
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दुनिथ वेल्लालागे का व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट चटकाए. पारी के आखिरी ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर को मोहम्मद नबी ने 5 छक्के समेत कुल 32 रन जड़े. खबरों की मानें तो इसी दौरान वेल्लालागे के पिता को दिल का दौड़ा पड़ा और वह चल बसे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🚨📢 VERY SAD NEWS FROM SRI LANKA.
— Rajiv (@Rajiv1841) September 18, 2025
FATHER OF DINUTH WELLALAGE DIED BY HEART ATTACK WHILE WATCHING TODAY's GAME BETWEEN SRI LANKA & AFGHANISTAN. WELLALAGE WAS STRUCK FOR 5 CONSECUTIVE SIXES DURING THE GAME IN LAST OVER.
THIS ASIA CUP HAS BEEN CURSE💔 pic.twitter.com/4puk5XjZdz
ये भी पढ़ें: SL vs AFG: अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, कुसल मेंडिस ने खेली 74 रनों की तूफानी पारी