Asia Cup 2025: सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान समेत इन टीमों की एंट्री, जानिए क्या है फाइनल में पहुंचने का समीकरण

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब लीग स्टेज के रोमांच के बाद सुपर-4 की कड़ी टक्करों की बारी है. श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान इस चरण के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब लीग स्टेज के रोमांच के बाद सुपर-4 की कड़ी टक्करों की बारी है. श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान इस चरण के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Asia Cup 2025 Super-4

Asia Cup 2025 Super-4 Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: 9 सितंबर को शुरू हुए एशिया कप 2025 का लीगस्टेज खत्म हो चुका है.  बीते गुरुवार यानि 18 सितंबर को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को मात दी. जिसके साथ ही ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 में एंट्री कर चुके हैं. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान पहले ही अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर चुके थे. सुपर-4 के मुकाबलों की शुरुआत कल यानि 20 सितंबर से होने वाली है और फिर फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस लेख में हम आपको बताएंगे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में कौन सी टीम कब किसके खिलाफ खेलने वाली है. 

Advertisment

सुपर-4 में इन टीमों ने की एंट्री 

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब लीगस्टेज के रोमांच के बाद सुपर-4 की कड़ी टक्करों की बारी है. श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) इस चरण के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। सुपर-4 (Asia Cup Super-4) में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी. फाइनल टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा. 20 सितंबर को सुपर-4 का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं. सुपर-4 का पूरा शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं. 

एशिया कप 2025 सुपर-4 का शेड्यूल

20 सितंबर - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - दुबई

21 सितंबर - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई

23 सितंबर - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका - अबूधाबी

25 सितंबर - बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान - दुबई

26 सितंबर - भारत बनाम श्रीलंका - दुबई

28 सितंबर - फाइनल - दुबई 

Asia Cup 2025: फाइनल में एंट्री का समीकरण 

सुपर-4 स्टेज के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल में एंट्री का समीकरण भी बेहद दिलचस्प है. टॉप-2 टीमों के बीच 28 सितंबर को निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा, फाइनल में बिना किसी पर निर्भर हुए जगह पक्की करने के लिए टीम को 3 में से 3 मैच जीतने होंगे. अगर कोई टीम 3 में 2 जीत हासिल करने में कामयाब हो सकती है तो ऐसे में नेटरनरेट निर्णायक भूमिका निभा सकता है. क्योंकि अगर कोई टीम बराबर अंकों पर सुपर-4 स्टेज खत्म करती है तो नेटरनेट के आधार पर फैसला किया जाएगा. 

श्रीलंका की वजह से सुपर-4 में बांग्लादेश 

इसके साथ ही आपको बता दें कि श्रीलंका की वजह से बांग्लादेश सुपर-4 में एंट्री कर पाई है. क्योंकि श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले बांग्लादेश 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंकों पर सिमट गई थी. वहीं अफ़गान टीम का नेटरनरेट उनसे बेहतर था. अगर श्रीलंका को हार मिलती तो अफगानिस्तान सुपर-4 में जगह पक्की कर लेती.

यह भी पढ़ें - SL vs AFG: अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, कुसल मेंडिस ने खेली 74 रनों की तूफानी पारी

यह भी पढ़ें - SL vs AFG: मोहम्मद नबी ने एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दिया 170 रनों का लक्ष्य

यह भी पढ़ें - जहीर खान ने अचानक छोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ, संजीव गोयनका के साथ नहीं बिठा सके तालमेल

Asia Cup Super-4 IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment