/newsnation/media/media_files/2025/09/18/zaheer-khan-2025-09-18-20-00-48.jpg)
जहीर खान ने अचानक छोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ, संजीव गोयनका के साथ नहीं बिठा सके तालमेल Photograph: (X)
लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2026 से पहले करारा झटका लगा है. टीम के मेंटर जहीर खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अगले सीजन में वह LSG का हिस्सा नहीं रहेंगे. जहीर को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है उनमें दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर टीम के मालिक संजीव गोयनका व हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ तालमेल नहीं बिठा सके. यही वजह है कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को छोड़ने का बड़ा कदम उठाया.
जहीर खान ने छोड़ा LSG का साथ
जहीर खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को अलविदा कह दिया है. वह केवल एक ही सीजन तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार 18 सितंबर को उन्होंने लखनऊ को इसकी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि वह उनके साथ आगे काम नहीं कर पाएंगे.
बता दें कि वह अगस्त 2024 में LSG के मेंटर के पद पर नियुक्त किए गए. गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 के बाद टीम का साथ छोड़ा था. जिसके बाद जहीर ने ये जिम्मेदारी संभाली. हालांकि केवल एक सीजन बाद ही उन्होंने हटने का फैसला कर लिया.
ये भी पढ़ें: नामिबिया के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, महज 13 गेंदों पर जड़ दी फिफ्टी, युवराज सिंह के क्लब में हुए शामिल
इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला
आईपीएल 2026 से कई महीनों पहले जहीन खान के लखनऊ सुपर जायंट्स से हटने पर काफी सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह LSG मैनेजमेंट के साथ तालमेल नहीं बिठा सके. टीम के मालिक संजीव गोयनका व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ उनके वैचारिक मतभेद थे.
पूर्व भारतीय दिग्गज का नजरिया गोयनका व लैंगर से भिन्न था. साथ ही पिछले सीजन में टीम के अव्यवस्थित प्लानिंग से वह काफी प्रभावित हुए. यही वजह रही कि जहीर खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
पिछले सीजन ऐसा रहा था प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 से पहले ऋषभ पंत को 27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. साथ ही कप्तानी की भी जिम्मेदारी सौंपी. पिछले सीजन में इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. 14 मैचों में 6 जीत व 8 हार समेत 12 अंक लेकर वह अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी.
ये भी पढ़ें: 'हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं', भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान