नामिबिया के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, महज 13 गेंदों पर जड़ दी फिफ्टी, युवराज सिंह के क्लब में हुए शामिल

नामिबिया के सलामी बल्लेबाज जैन फ्राइलिंक ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी.

नामिबिया के सलामी बल्लेबाज जैन फ्राइलिंक ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Namibia batsman Jan Frylinck hit a 13-ball fifty against Zimbabwe joint third-fastest

नामिबिया के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, महज 13 गेंदों पर जड़ दी फिफ्टी, युवराज सिंह के क्लब में हुए शामिल Photograph: (X)

तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत जिम्बाब्वे और नामिबिया तीसरे टी20 में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. बुलावायो में मुकाबले का आयोजन किया गया है. इस मैच में टॉस जीतकर नामिबिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी.

Advertisment

उनकी ओर से पारी की शुरुआत करने आए जैन फ्राइलिंक ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. लेफ्ट हैंड बैटर ने महज 13 गेंदों का सामना करके अर्धशतक ठोक दिया. इस पारी की बदौलत उनकी टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

जैन फ्राइलिंक ने 13 बॉल पर जड़ दी फिफ्टी

नामबिया के जैन फ्राइलिंक इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करके सनसनी मचा दी. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 13 गेंदों पर अर्धशतक बना दिया. तीसरे टी20 में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी ये इनिंग्स महज 31 गेंदों पर आई. अपनी पारी के दौरान जैन ने 8 चौके व 6 गगनचुंबी छक्के लगाए.

साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 248.38 का रहा. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने ब्रैंडन टेलर के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने टीम के दूसरे ओपनर लौरेन स्टीनकैंप के साथ पहले विकेट के लिए केवल 6 ओवर में ताबड़तोड़ 74 रनों की कमाल की साझेदारी की. 

ये भी पढ़ें: 'हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं', भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान

युवराज सिंह के क्लब में हुए शामिल

जैन फ्राइलिंग टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए. उनसे पहले तदिवानाशे मरुमानी, मुहम्मद फहीद व मिर्जा एहसान 13 बॉल पर फिफ्टी लगा चुके हैं.

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा 12 गेंदों पर किया था. वह दूसरे पायदान पर काबिज हैं. वहीं नेपाल के दिपेंद्र सिंह एरी ने मंगोलिया के विरुद्ध 9 गेंदों पर पचास जड़ा था. वह पहले नंबर पर काबिज हैं. 

नामिबिया ने बनाया विशाल स्कोर

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले खेलने आई नामिबिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जैन फ्राइलिंक के अलावा रुबेन ट्रंपेलमन ने भी 46 रनों का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से हुए बाहर, खिताब बचाने में रहे नाकाम

Zimbabwe vs Namibia ZIM vs NAM Jan Frylinck Namibia Jan Frylinck Fastest fifty Jan Frylinck Fifty Jan Frylinck
Advertisment