Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से हुए बाहर, खिताब बचाने में रहे नाकाम

Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहले राउंड में पाकिस्तान के अरशद नदीम पर भारी पड़े.

Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहले राउंड में पाकिस्तान के अरशद नदीम पर भारी पड़े.

author-image
Raj Kiran
New Update
Neeraj Chopra beats Arshad Nadeem in the first round of World athletics Championship

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से हुए बाहर, खिताब बचाने में रहे नाकाम Photograph: (X)

Neeraj Chopra: टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जैवलिन प्रतियोगिता शुरू हो गई है. भारत को करारा झटका लगा है. उनके स्टार एथलीट प्रतियोगिता से बाहर हो गए. वह खिताब बचाने में नाकाम साबित हुए. उनके साथ-साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम भी वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए. भारत के ही एक अन्य जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव अंतिम राउंड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.

Advertisment

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वालकोट ने 88.16 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक अपने नाम किया. एंडरसन पीटर्स 87.38 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर व कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर का थ्रो करके ब्रॉन्ज पर कब्जा किया.

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर

भारत के गोल्डय बॉय नीरज चोपड़ा जिनपर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सबकी नजरें थीं, वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. टोक्यो में चल रहे चैंपियनशिप में 27 वर्षीय एथलीट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. इवेंट के दौरान नीरज खुद से ही काफी निराश नजर आए. उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का फेंका. वह चौथा राउंड यानि टॉप-8 तक पहुंचने में कामयाब रहे. हालांकि पांचवें व आखिरी राउंड टॉप-6 में जाने से नीरज चोपड़ा चूक गए. 

खिताब बचाने में नाकाम रहे स्टार एथलीट

पिछली बार के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन नीरज चोपड़ा टोक्यो में अपना खिताब बचाने में नाकाम रहे. भारतीय एथलीट चौथे राउंड से बाहर हो गए. वह टॉप-6 में भी जगह बनाने में विफल रहे. बता दें कि नीरज ने 2023 में बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता था. इस इवेंट के दौरान नीरज ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को परास्त किया था. जिनके नाम सिल्वर मेडल आया था.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप में हुई बड़ी दुर्घटना, पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से घायल हुए अंपायर, वीडियो हुआ वायरल

सचिन यादव ने चौथे स्थान पर खत्म किया

भारत के एक अन्य जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर दूर भाला फेंक सबका ध्यान आकर्षित किया. 26 वर्षीय भारतीय एथलीट ने अपने ही हमवतन नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए टॉप-6 में अपना स्थान सुनिश्चित किया. सचिन ने ये इवेंट चौथे स्थान पर समाप्त किया. बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुछ खास नहीं कर सके और तीसरे राउंड से ही बाहर हो गए.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, ऐसा है भारत समेत बाकी टीमों का हाल

Neeraj Chopra gold neeraj chopra world athletics championship Neeraj Chopra World Championships Neeraj Chopra
Advertisment