/newsnation/media/media_files/2025/09/20/arshdeep-singh-100-t20i-wickets-2025-09-20-07-38-10.png)
Arshdeep Singh - 100 T20i Wickets Photograph: (Source - Google)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह को आखिरकार ओमान के खिलाफ खेलने का मौका मिला. बीते शुक्रवार यानि19 सितंबर को टीम इंडिया टूर्नामेंट की लीगस्टेज का आखिरी मैच खेलने के लिए उतरी थी.अबूधाबी के शेख जायदस्तादिउम्म में हुए इस मैच को टीम इंडिया ने 21 रन से अपने नाम किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे जिसके जवाब में ओमान167 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए ये मैच बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने वर्ल्डरिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अर्शदीप सिंह ने लगाया शतक
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ओमान के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 100 विकेट पूरी कर चुके हैं. भारत बनाम ओमान (IND vs OMA) मैच शुरू होने से पहले बाएं हाथ के गेंदबाज के नाम 99 विकेट थी. इस मुकाबले में अर्शदीप ने अपने कोटे के 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. ओमान के विनायक शुक्ला उनके 100 वें टी20 इंटरनेशनल शिकार बने. ये विकेट पारी के आखिरी ओवर में आया था. इसके साथ ही अब अर्शदीप सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
तोड़ा हारिसरउफ का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह से पहले सबसे कम पारियों में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्डरिजवान बट के नाम था. उन्होंने 66 पारियों में 100विकेट लेने का कारनामा किया था. वहीं बात अगर फुलमेम्बर टीमों की करें तो पाकिस्तान के हारिसरउफ69 पारियों में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं. अब अर्शदीप सिंह ने इन दोनों को पछाड़ते हुए सिर्फ 64 पारियों में 100विकेट लेकर वर्ल्डरिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
21 रनों से भारत ने दर्ज की जीत
भारत बनाम ओमान मैच की बात की जाए तो, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन वह खुद बैटिंग करने के लिए नहीं आए. संभवतः बाकी बल्लेबाजों को पर्याप्त मौका देने के लिए कप्तान की ओर से यह फैसला लिया गया. इस मैच में सूर्या की जगह नंबर-3 पर संजूसैमसन आए उन्होंने 45 गेंदों में 56 रन की आकर्षक पारी खेली.
अभिषेक(38), अक्षर पटेल (26), तिलक वर्मा(29) ने महत्वपूर्व योगदान देकर टीम इंडिया का स्कोर 188 रन तक पहुंचाया. इस लक्ष्य का जवाब देते हुए ओमान की ओर से आमिरकलीम और हमद मिर्जा ने क्रमश: 64 और 51 रन बनाए गए. उनके इस प्रयास के बावजूद ओमान 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी. हार्दिक, अक्षर, हर्षित और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.
यह भी पढ़ें - कौन हैं शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करने वाले शाह फैजल? पाकिस्तान से है खास कनेक्शन
यह भी पढ़ें - ASIA CUP: सेमीफाइनल से ज्यादा रोमांचक होता है सुपर-4, जानिए दोनों में क्या होता है अंतर?
यह भी पढ़ें - 250वां T20I मैच खेलने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया, पहले नंबर पर है इस टीम का नाम