ASIA CUP: सेमीफाइनल से ज्यादा रोमांचक होता है सुपर-4, जानिए दोनों में क्या होता है अंतर?

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में 20 सितंबर से सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. आइए इससे पहले आपको बताते हैं कि सुपर-4 और सेमीफाइनल में क्या अंतर होता है?

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में 20 सितंबर से सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. आइए इससे पहले आपको बताते हैं कि सुपर-4 और सेमीफाइनल में क्या अंतर होता है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
what is difference between semifinals and super 4

what is difference between semifinals and super 4 Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए दूसरे राउंड की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट सुपर-4 की चार टीमें मिल चुकी हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमें आगे पहुंचीं हैं और अब 20 सितंबर से सुपर-4 की शुरुआत हो जाएगी. मगर, क्या आपके मन में सवाल आया है कि सुपर-4 और सेमीफाइनल में आखिर क्या अंतर है? तो आइए इस आर्टिकल में आपको सुपर-4 और सेमीफाइनल के बीच के अंतर के बारे में बताते हैं.

Advertisment

सेमीफाइनल में होते हैं सिर्फ 2 मुकाबले

बड़े टूर्नामेंट्स में अक्सर सेमीफाइनल देखने को मिलते हैं, जो नॉकआउट होते हैं. हारने वाली टीम के लिए सफर खत्म हो जाता है और जीतने वाली टीम आगे फाइनल में पहुंचती है. हालांकि, एशिया कप 2025 में सेमीफाइनल मैच नहीं खेले जाएंगे.

सुपर-4 क्या है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एशिया कप 2025 में फाइनलिस्ट टीमों का फैसला सेमीफाइनल से नहीं बल्कि सुपर-4 के जरिए होगी. जहां सेमीफाइनल में सिर्फ 2 मैच देखने को मिलते, वहीं सुपर-4 में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे क्योंकि चारों टीमों के बीच राउंड-रॉबिन मुकाबले होंगे. यानी हर टीम बाकी 3 टीमों से मैच खेलेगी. टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है.

यहां देखें सुपर-4 मैचों के शेड्यूल

20 सितंबर से सुपर-4 की शुरुआत हो रही है. पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, जो दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. आपको बता दें, इससे पहले जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, तो तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया था.

20 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

21 सितंबर - भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई

23 सितंबर - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबू धाबी

24 सितंबर - भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई

25 सितंबर - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई

26 सितंबर - भारत बनाम श्रीलंका, दुबई

ये भी पढ़ें: विकेटों पर लगी गेंद, बॉलर फिर भी करता रहा अपील, बल्लेबाज ने जो किया, उसका वीडियो जमकर हुआ वायरल

ये भी पढ़ें:  स्मृति मंधाना वर्ल्डकप में करने वाली हैं बड़ा कारनामा, 52 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

एशिया कप सुपर-4 एशिया कप cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025
Advertisment