स्मृति मंधाना वर्ल्डकप में करने वाली हैं बड़ा कारनामा, 52 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

भारत की ओपनर स्मृति मंधाना जिस फॉर्म में चल रही है. उसको देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वह विश्वकप (ICC Women's World Cup 2025) में सबसे ज्यादा रन बना सकती है

भारत की ओपनर स्मृति मंधाना जिस फॉर्म में चल रही है. उसको देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वह विश्वकप (ICC Women's World Cup 2025) में सबसे ज्यादा रन बना सकती है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Smriti Mandhana - Indian Cricket Team

Smriti Mandhana - Indian Cricket Team Photograph: (Social Media)

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बल्ले से इन दिनों जमकर रन बरस रहे हैं, मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसके 2 मुकाबले हो चुके हैं, अब कल यानि शनिवार को तीसरा और आखिरी मैच खेला जाने वाला है. ओपनर स्मृति से निर्णायक मैच में भी रनों की उम्मीद है. जैसा उन्होंने दूसरे वनडे में कर दिखाया था जहां उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में शतक बना डाला था. अब इस महीने महिला विश्वकप भी होने वाला है, इस टूर्नामेंट में मंधाना एक ऐसा कारनामा कर सकती है जो इतिहास में अबतक नहीं हुआ है. 

Advertisment

स्मृति मंधाना बना सकती है ये रिकॉर्ड

भारत की ओपनर स्मृति मंधाना जिस फॉर्म में चल रही है. उसको देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वह विश्वकप (ICC Women's World Cup 2025) में सबसे ज्यादा रन बना सकती है. इसके साथ ही मंधाना एक कैलंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकतीं है. अबतक उन्होंने इस साल एकदिवसीय फॉर्मेट में 61.76 की शानदार औसत के साथ 803 रन बनाए हैं. यानि अब उन्हें 1000 रन पूरे करने में सिर्फ 197 रन की जरूरत है जो इस साल पूरा हो सकता है.

विश्वकप में हो सकता है कारनामा 

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 91 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी. यह उनकी पारी का 12वां वनडे शतक था। इस पारी में 6 छक्के शामिल थे. अगर उन्होंने इसी प्रदर्शन को जारी रखा तो 197 रन विश्वकप में पूरे हो सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप के लीग चरण में कम से कम 7 मैच खेलने हैं. 1000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए स्मृति को सिर्फ 2 बड़ी पारियों की जरूरत है. 

इन महिला क्रिकेटरों ने बनाए एक साल में सबसे ज्यादा वनडे रन 

अगर स्मृति मंधाना एक कैलंडर ईयर में 1000 वनडे रन बना लेती हैं तो वह महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज बन जाएंगी. अबतक एक साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क है जिन्होंने साल 1997 में 970 रन बनाए थे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की लौरा वुल्फार्ट (882), न्यूज़ीलैंड की डेबी हॉकली (880), एमी सैरटथर्वेट(853) हैं.

यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में ICC, ये बड़ा नियम तोड़ने पर लगाई फटकार

यह भी पढ़ें - एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत

यह भी पढ़ें - SL vs AFG: मोहम्मद नबी ने एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दिया 170 रनों का लक्ष्य

Team India ICC Women's World Cup 2025 Smriti Mandhana
Advertisment