एशिया कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में ICC, ये बड़ा नियम तोड़ने पर लगाई फटकार

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद से लेकर यूएई के खिलाफ उनका फेल बॉयकॉट हर तरफ पाक टीम की...

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद से लेकर यूएई के खिलाफ उनका फेल बॉयकॉट हर तरफ पाक टीम की...

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Asia Cup 2025 - ICC against Pakistan

Asia Cup 2025 - ICC against Pakistan Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद से लेकर यूएई के खिलाफ उनका फेल बॉयकॉट हर तरफ पाक टीम की जग हंसाई हो रही है. इसी कड़ी में अब एक और प्रकरण सामने आया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से पाकिस्तान टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान नियम उल्लंघन को लेकर लताड़ा गया है जिसमें प्रतिबंधित क्षेत्रों की वीडियोरिकॉर्डिंग का हवाला दिया गया है.

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान ने तोड़ा नियम

Advertisment

दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले के दौरान हुए हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडीपाईक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) के खिलाफ आपत्ति दर्ज की थी. इसके बाद पाईक्रॉफ्ट ने कथित रूप से पाक टीम के कप्तान, कोच और मैनेजर से माफी मांगी. अब इस मीटिंग का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से साझा कर दिया गया. हालांकि वीडियो में आवाज म्यूट है, ऐसे में क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया. लेकिन इस तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र में हुई बातचीत का वीडियो सार्वजनिक करने पर आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नियमों का उल्लंघन करने फटकार लगाई है. 

आईसीसीसीईओ ने PCB भेजा ईमेल

जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम बुधवार को पाकिस्तान बनाम यूएई (PAK vs UAE) मैच से पहले का है. आईसीसीसीईओ संजोग गुप्ता ने वीडियो को सार्वजनिक करने के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ईमेल भेजकर नियमों के उल्लंघन का ब्योरा दिया है. आईसीसी की ओर से साफ शब्दों में पूछा गया कि रेफरी के साथ बैठक को रिकॉर्ड क्यों किया गया और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा क्यों किया गया? सूत्रों का कहना है कि संवेदनशील बातचीत की वीडियो बनाना आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन है. साथ ही यह भी कहा गया कि पाकिस्तान ने लगातार चेतावनी के बावजूद नियम तोड़े. आईसीसी अब इस पूरे मामले पर गंभीरता से कार्रवाही करने के मूड में है. 

पकड़ा गया पाकिस्तान का झूठ 

इसके साथ ही आपको बता दें कि मैच रेफरी एंडीपाईक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद पर माफी मांगी पाकिस्तान का यह दावा भी झूठा साबित हो सकता है. क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेफरी ने सिर्फ 'गलतफहमी पर खेद' जताया था. उन्होंने किसी भी तरह की औपचारिक माफी नहीं मांगी.

यह भी पढ़ें - IND vs Oman: ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बाहर? सूर्यकुमार यादव इस स्टार गेंदबाज को प्लेइंग 11 में दे सकते हैं मौका

यह भी पढ़ें - ओमान के खिलाफ टीम इंडिया रचेगी इतिहास, फिर भी पाकिस्तान से इस मामले में रह जाएगी पीछे

यह भी पढ़ें - जहीर खान ने अचानक छोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ, संजीव गोयनका के साथ नहीं बिठा सके तालमेल

PAK vs UAE IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment