ओमान के खिलाफ टीम इंडिया रचेगी इतिहास, फिर भी पाकिस्तान से इस मामले में रह जाएगी पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपना अगला मुकाबला ओमान के विरुद्ध खेलने उतरेगी. अबू धाबी में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया इतिहास रचने जा रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपना अगला मुकाबला ओमान के विरुद्ध खेलने उतरेगी. अबू धाबी में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया इतिहास रचने जा रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team India will create history against Oman at abu dhabi in the t20 asia cup

ओमान के खिलाफ टीम इंडिया रचेगी इतिहास, फिर भी पाकिस्तान से इस मामले में रह जाएगी पीछे Photograph: (X)

एशिया कप 2025 में पहले 2 मैच जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर-4 में एंट्री कर ली है. जहां पाकिस्तान से 21 सितंबर को भिड़ंत होने वाली है. लेकिन इससे पहले ओमाने के खिलाफ टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलना है.

Advertisment

अब तक भारत ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबले दुबई क्रिकेट स्टे़डियम में खेले हैं. वहीं ओमान के खिलाफ उन्हें अबू धाबी में खेलना है. 19 सितंबर को सूर्यकुमार यादव की टीम शेख जायद स्टेडियम में खेलने वाली है. ऐसा करते ही भारत विश्व क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.  

टीम इंडिया का अबू धाबी में रिकॉर्ड 

शेख जायद स्टेडियम में भारत ने सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. यह मुकाबला साल 2021 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान खेला गया था. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे इस दौरान टीम इंडिया के सिर्फ 2 ही विकेट गिरे थे. इस मैच में रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 74 रन बनाए थे, उनके अलावा केएल राहुल ने भी 69 रन की आकर्षक पारी खेली थी. 

वहीं 211 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान 144 रन ही बना पाई थी. नतीजतन टीम इंडिया ने 66 रन से जीत अपने नाम की थी. इस स्टेडियम में भारत का जीत प्रतिशत 100 है. 

ये भी पढ़ें: नामिबिया के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, महज 13 गेंदों पर जड़ दी फिफ्टी, युवराज सिंह के क्लब में हुए शामिल

ओमान ने खेले हैं ज्यादा मुकाबले

भारतीय टीम के मुकाबले ओमान ने शेख जायद स्टेडियम में ज्यादा मैच खेले हैं. इस टीम ने यहां 13 मैचों में शिरकत की है, जिसमें से 6 में जीत हासिल की तो 7 मैचों में हार के सामना करना पड़ा. लगातार इस मैदान पर खेलने का उन्हें फायदा तो मिल सकता है लेकिन जब सामने भारत जैसी मजबूत टीम हो तो नतीजा उनके पक्ष में जाने के चांस कम ही है. यूएई के सभी स्टेडियम की पिच की तरह शेख जायद स्टेडियम की पिच भी धीमी है. 150/160 यहां औसतन पहली पारी का स्कोर है. 

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

इसके साथ ही आपको बता दें कि ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने वाली है. दरअसल, यह मैच भारत का 250 वां टी20 इंटरनेशनल मैच होने वाला है. भारत इस आंकड़े को छूने वाली दूसरी बनने वाली है. पहले नंबर पर पाकिस्तान है. जिनके नाम सबसे ज्यादा टी20 इंटेरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अबतक कुल 275 मुकाबलों में शिरकत की. 

ये भी पढ़ें: 'हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं', भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान

SURYAKUMAR YADAV indian team IND vs OMA India vs Oman asia-cup Team India Asia Cup Team India
Advertisment