/newsnation/media/media_files/2025/09/19/team-india-become-2nd-team-to-play-250th-t20i-match-pakistan-is-on-top-on-list-2025-09-19-22-16-50.jpg)
team india become 2nd team to play 250th t20i match pakistan is on top on list Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Team India Record: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया आखिरी लीग मैच ओमान के साथ खेलने मैदान पर उतरी. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है और उसने 250 रनों का आंकड़ा छू लिया है.
भारत ने खेला 250वां T20I मैच
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच खेला गया. ये मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया. वह 250वां टी20 आई मैच खेलने मैदान पर उतरी. भारत 250 T20I मैच खेलने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गए है. उससे पहले ये कारनामा सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान की टीम कर सकी है.
आपको बता दें, भारत ने अब तक 250 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 167 मैच जीते हैं, 71 हारे, 6 बराबरी पर रहे और 6 बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं.
𝟐𝟓𝟎 𝐆𝐚𝐦𝐞𝐬. 𝟏 𝐁𝐥𝐮𝐞 𝐋𝐞𝐠𝐚𝐜𝐲! 💙🇮🇳
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 19, 2025
Celebrating the most victorious team in T20I history, and the iconic moments that have shaped this journey. 🔥
Here’s to 🇮🇳 marching out for their 250th! 🙌 pic.twitter.com/Q1TyD1aw84
ये हैं सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टॉप-5 टीमें
ओमान के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया 250 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई. पाकिस्तान (275) अब तक 250 से ज्यादा T20I मैच खेलने वाली एकमात्र टीम है. न्यूजीलैंड 235 टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज 228 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ चौथे स्थान पर है. श्रीलंका 212 टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ पांचवें स्थान पर है.
टॉप पर है टीम इंडिया
आईसीसी टी-20 रैंकिंग की बात करें, तो भारतीय क्रिकेट टीम पहले पायदान पर मौजूद है. भारत के 15988 प्वॉइंट्स हैं और 271 रेटिंग है. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे नंबर पर इंग्लैंड, चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड और 5वें नंबर पर साउथ अफ्रीका मौजूद है.
ये भी पढ़ें : ओमान के खिलाफ बैटिंग के लिए क्यों नहीं आए कप्तान सूर्यकुमार यादव?
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल हुए क्लीन बोल्ड, सिर्फ 3 मैच खेले खिलाड़ी ने ऐसे उड़ाईं उपकप्तान की गिल्लियां, दूर जाकर गिरा स्टंप