/newsnation/media/media_files/2025/09/19/shubman-gill-clean-bold-by-shah-faisal-2025-09-19-20-15-58.jpg)
shubman gill clean bold by Shah Faisal Photograph: (social media)
IND vs OMAN: एशिया कप 2025 में अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर, दूसरे ही ओवर में टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. शुभमन को क्लीन बोल्ड करने वाले खिलाड़ी के पास महज 3 मैच खेलने का ही अनुभव है.
शुभमन गिल हुए क्लीन बोल्ड
ओमान के साथ खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह महज तीसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे शाह फैजल के हाथों क्लीन बोल्ड हुए. फुल लेंथ की गेंद, देर से स्विंग हुई और गिल ने ड्राइव करने की कोशिश की, बल्ले और पैड के बीच गैप छोड़ दिया ताकि गेंद अंदर की तरफ जा सके, गेंद अंदरूनी किनारे से बीट हुई और ऑफ स्टंप को उखाड़ फेंका. जहां, एक ओर ये भारत के लिए बड़ा झटका है, तो वहीं ओमान के लिए इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती.
GILL-I udd gayi yaar!!!😫 But that line-up is 🔥🏏
— Sony LIV (@SonyLIV) September 19, 2025
Watch #DPWORLDASIACUP2025, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺
Watch Asia Cup Live - https://t.co/eub5MzFzky#LIVtheAsiaCup#AsiaCup2025#AsiaCupOnSonyLIV#INDvsOMA
एशिया कप 2025 में कैसा रहा गिल का अब तक का प्रदर्शन?
एशिया कप 2025 में शुभमन गिल के बल्ले से अब तक कुछ खास रन नहीं आए हैं. पहले मैच में यूएई के खिलाफ वह 20 रन बनाकर आउट हुए थे. तो वहीं, दूसरे मैच में वह सिर्फ 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. ओमान के खिलाफ भी वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 8 गेंद पर 5 रन बनाकर ही आउट हो गए. इस तरह वह 3 मैचों में सिर्फ 25 रन ही बना सके हैं.
बताते चलें, एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शुरुआती 2 मैचों में लगातार जीत दर्ज करके सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें:'मैं तो रोहित जैसा बन गया', टॉस पर सूर्यकुमार यादव के साथ हुआ ऐसा, तुरंत आई हिटमैन की याद
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: 21 सितंबर को भारत से हारकर भी FINAL में पहुंच सकता है पाकिस्तान, समीकरण आया सामने