/newsnation/media/media_files/2025/09/19/india-can-reach-the-final-of-the-asia-cup-on-september-21-and-reach-pakistan-here-is-equation-2025-09-19-20-03-15.jpg)
India can reach the final of the Asia Cup on September 21 and reach Pakistan here is equation Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच होने वाला है. 21 सितंबर रविवार को ये मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो सुपर-4 का दूसरा मैच होगा. मगर, क्या आपको मालूम है कि यदि इस मैच में पाकिस्तान या फिर भारत अगर मैच हार भी जाता है, तो भी उसके पास एशिया कप 2025 में पहुंचने का मौका होगा.
21 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान मैच होना है. रविवार को खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. पिछली बार जब ये दोनों टीमें इसी टूर्नामेंट में आमने-सामने आई थीं, तब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 7 विकेट से एकतरफा मैच जीता था.
हारकर भी फाइनल में मिल सकती है जगह
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में जो टीम जीतेगी, उसके पास तो फाइनल में पहुंचने का मौका होगा ही, लेकिन आपको बता दें कि हारने वाली टीम के पास भी फाइनल का टिकट कटाने का मौका होगा.
दरअसल, सुपर-4 में सभी टीमें आपस में मैच खेलेंगी और कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में अगर पाकिस्तान को भारत के हाथों हार मिलती है. लेकिन, फिर पाकिस्तान अपने अगले 2 मैच यानि श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है, तो उसके पास फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. मगर, इसके लिए पाकिस्तान को फिर अपने दोनों ही मैचों में बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित करनी होगी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup Super 4 Schedule: सुपर-4 में खेले जाएंगे 6 मुकाबले, ऐसा रहेगा सभी टीमों का कार्यक्रम