/newsnation/media/media_files/2025/09/19/suryakumar-yadav-forget-changes-in-playing-11-2025-09-19-19-47-59.jpg)
Suryakumar Yadav forget changes in playing 11 Photograph: (social media)
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच भारत और ओमान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर, टॉस पर कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा की याद आ गई और उन्होंने कहा कि मैं तो रोहित बन गया. आइए आपको इस फनी मूमेंट के बारे में बताते हैं.
सूर्यकुमार यादव को आई रोहित की याद
ओमान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मगर, टॉस पर सूर्या प्लेइंग-11 के बदलाव के बारे में बता रहे थे, लेकिन उन्हें दूसरा बदलाव याद ही नहीं आ रहा था, तभी उन्होंने कह दिया कि मैं तो रोहित जैसा बन रहा हूं. इसके बाद वहां मौजूद रवि शास्त्री और सूर्या दोनों ही हंसने लगते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी नहीं की है और हम अपनी गहराई जानना चाहते हैंच. सुपर 4 में जाने से पहले खेलने का समय मिलना जरूरी है. हम पहले 2 मैचों में जो अच्छी आदतें अपना रहे हैं, उन्हें जारी रखना चाहते हैं. यह अच्छा लग रहा है और हमारे सलामी बल्लेबाज़ आगे इसका आकलन करेंगे. हमने दो बदलाव किए हैं, हर्षित आया है, एक और खिलाड़ी आया है, मैं रोहित जैसा हो गया हूं.'
"I have become like Rohit"
— GURMEET GILL 𝕏 (@GURmeetG9) September 19, 2025
- 😂😂
Suryakumar Yadav forget the two changes for India vs Oman during toss. pic.twitter.com/GHXuw0N9vj
2 बदलाव के साथ उतरी भारतीय टीम
एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में भारत का सामना ओमान से हो रहा है. भारत की प्लेइंग-11 की बात करें, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव 2 बदलाव के साथ उतरे हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, उनकी जगह हर्षित राणा आए हैं. वहीं, वरुण चक्रवर्ती की जगह अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैजल, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी
ये भी पढ़ें: Asia Cup Super 4 Schedule: सुपर-4 में खेले जाएंगे 6 मुकाबले, ऐसा रहेगा सभी टीमों का कार्यक्रम