IND vs OMAN: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्लेइंग-11 में हुए 2 बड़े बदलाव

IND vs OMAN: भारत और ओमान के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

IND vs OMAN: भारत और ओमान के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs OMAN toss update

IND vs OMAN toss update Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs OMAN: अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, ओमान की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. तो आइए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.

Advertisment

भारत की प्लेइंग-11 में हुए 2 बदलाव

ओमान के साथ खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस पर सूर्यकुमार यादव ने बताया कि प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, उनकी जगह हर्षित राणा आए हैं. वहीं, वरुण चक्रवर्ती की जगह अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं.

टॉप-4 में पहुंच चुका है भारत

एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं, यूएई और ओमान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच का अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. भारत इस मैच को जीतकर अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगी. तो वहीं ओमान की टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट से सम्मानपूर्वक विदाई लेना चाहेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैजल, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

ओमान टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ.

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 को लेकर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, बताया इन 2 टीमों में होगा फाइनल

ये भी पढ़ें: एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत

asia-cup Asia Cup 2025 India vs Oman IND vs OMAN sports news in hindi
Advertisment