एशिया कप 2025 को लेकर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, बताया इन 2 टीमों में होगा फाइनल

सुपर-4 की टॉप-2 में रहेगी उनके बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अब ये दोनों टीमें कौन सी होगी इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

सुपर-4 की टॉप-2 में रहेगी उनके बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अब ये दोनों टीमें कौन सी होगी इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Sunil Gavaskar - Asia Cup 2025

Sunil Gavaskar - Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लीगस्टीज के बाद अब सुपर-4 मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें ग्रुप-बी से बांग्लादेश और श्रीलंका आगे आई है जबकि ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है. अब इन चारों में से जो टीम टॉप-2 में रहेगी उनके बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अब ये दोनों टीमें कौन सी होगी इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

सुनील गावस्कर ने बताया किसके बीच होगा फाइनल

Advertisment

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत बनाम ओमान मुकाबले से पहले ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान दावा कर दिया कि 28 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच होने वाला है. दरअसल, गावस्कर भारतीय प्लेइंगएलेवन को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उनसे जसप्रीतबुमराह को इस मैच में खिलाने को लेकर बयान दिया. पूर्व भारतीय ओपनर ने इशारों-इशारों में कह दिया कि बुमराह को 28 तारीख को होने वाले श्रीलंका के खिलाफ बड़े मैच के लिए उपलब्ध रहना चाहिए. उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि जसप्रीतबुमराह को फिलहाल आराम दिया जाना चाहिए. संभवतः पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें नहीं खिलाना चाहिए. ताकि वह 28 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ पूरी तरह से फिट रहे."

अब सुनील गावस्कर के इस बयान से साफ है कि उन्होंने मान लिया है कि भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल होने वाला है.

प्लेइंग-XI में बदलाव को लेकर बोले गावस्कर

इसके अलावा सुनील गावस्कर ने ओमान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग-XI को लेकर भी अपनी राय साझा की है. उनके मुताबिक इस मैच में प्रबंधन बल्लेबाजी क्रम में बड़े बदलाव कर सकता है. ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्हें एशिया कप 2025 में अबतक पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. गावस्कर ने कहा,

"बल्लेबाजों को फाइनल से पहले अभ्यास का मौका देना चाहिए. मुझे लगता है कि भारत सलामी जोड़ी में कोई बदलाव नहीं करेगा. लेकिन हो सकता है कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी क्रम में नीचे आ जाए. ऐसे में तिलक वर्मा और संजूसैमसन को क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा."

यह भी पढ़ें -SL vs AFG: मोहम्मद नबी ने एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दिया 170 रनों का लक्ष्य

यह भी पढ़ें - कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे पर मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, गौतम गंभीर को लेकर दिया बयान

यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में ICC, ये बड़ा नियम तोड़ने पर लगाई फटकार

IND vs PAK sunil gavaskar Asia Cup 2025
Advertisment