ICC ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिया एक्शन, इस गलती के चलते सभी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना

ICC: आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. इसके तहत कंगारू टीम के सभी खिलाड़ियों के ऊपर जुर्माना ठोका है. उन्हें भारत के खिलाफ मैच में एक गलती की सजा मिली.

ICC: आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. इसके तहत कंगारू टीम के सभी खिलाड़ियों के ऊपर जुर्माना ठोका है. उन्हें भारत के खिलाफ मैच में एक गलती की सजा मिली.

author-image
Raj Kiran
New Update
ICC takes action against Australia cricket team fining all players

ICC ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिया एक्शन, इस गलती के चलते सभी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना Photograph: (X)

ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम के ऊपर बड़ी कारवाई की है. जिसके तहत टीम के सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना ठोका है. भारतीय वीमेंस टीम के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के खिलाफ उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उनपर आईसीसी की गाज गिरी है. इस मुकाबले में कंगारू टीम को 102 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं अब आईसीसी ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है. 

Advertisment

ICC ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया एक्शन

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम के ऊपर धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया है. भारतीय वीमेंस टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते कंगारू टीम के ऊपर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर आईसीसी ने आर्टिकल 2.22 के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक्शन लिया है. एलिसा हीली की अगुवाई वाली टीम निर्धारित समय में अपने पूरे ओवर नहीं फेंक सकी.

ये भी पढ़ें: विकेटों पर लगी गेंद, बॉलर फिर भी करता रहा अपील, बल्लेबाज ने जो किया, उसका वीडियो जमकर हुआ वायरल

दूसरे एकदिवसीय में टीम इंडिया ने चटाई धूल

न्यू चंडीगढ़ में हुए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई इंडियन टीम ने 49.5 ओवर में 292 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों का सामना करके 117 रन ठोके.

उनकी पारी में 14 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डार्सी ब्राउन ने 3 विकेट लिए. इसके जवाब में कंगारू टीम 40.5 ओवर में 190 रन बनाकर ढेर हो गई. एनाबेल सदरलैंड की 45 रनों की पारी बेकार चली गई. भारत के लिए क्रांति गौड़ ने 3 विकेट हासिल किए.

इस दिन खेला जाएगा सीरीज का तीसरा मैच

दूसरे वनडे में जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली. अब सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच काफी निर्णायक होने वाला है. जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी. 20 सितंबर को दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होगी.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup Super 4 Schedule: सुपर-4 में खेले जाएंगे 6 मुकाबले, ऐसा रहेगा सभी टीमों का कार्यक्रम

indw vs ausw India Women Australia Womens Team australia ICC Fined Australia Team ICC fine ICC
Advertisment