सूर्यकुमार यादव ने ओमान टीम को टिप्स देकर लगाया गले, पाकिस्तान को कर दिया इग्नोर, देखें वायरल VIDEO

पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाक टीम की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा था. लेकिन ओमान के खिलाफ भारतीय कप्तान का निराला अंदाज देखने को मिला

पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाक टीम की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा था. लेकिन ओमान के खिलाफ भारतीय कप्तान का निराला अंदाज देखने को मिला

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Suryakumar Yadav with Oman Team - Asia Cup 2025

Suryakumar Yadav with Oman Team - Asia Cup 2025 Photograph: (Source - X (Twitter))

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह लोगों का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। बीते शुक्रवार यानि 19 सितंबर को टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ लीग चरण का आखिरी मैच खेला और 21 रन से जीत भी हासिल की. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव अलग ही अंदाज में नजर आए, उन्होंने ओमान के खिलाड़ियों से बातचीत की और टिप्स भी देते हुए नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने दिखाई खेल भावना  

पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाक टीम की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा था. लेकिन ओमान के खिलाफ भारतीय कप्तान का निराला अंदाज देखने को मिला. जहां वे विरोधी टीम के साथ मस्ती करते हुए दिखे साथ ही खेल से जुड़े सुझाव भी साझा करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर 1 मिनट 40 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सूर्या ने लगभग डेढ़ मिनट तक ओमान की टीम से बातचीत की और फिर अंत में गले लगाकर अलविदा कहा. जिसके बाद फैंस ने भी उनकी खेल भावना की तारीफ की, नीचे आप वायरल वीडियो देख सकते हैं. 

यहां देखें वीडियो - 

पाकिस्तान को फिर किया इग्नोर 

ओमान पर तो भारतीय कप्तान ने खूब प्यार बरसाया लेकिन एक बार पाकिस्तान को इग्नोर कर दिया. भारत को अब अपना अगला मैच कल यानि रविवार को पाक टीम के खिलाफ ही खेलना है. ओमान से जीत के बाद जब पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में सूर्यकुमार से भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पाक टीम का नाम भी लेना मुनासिब नहीं समझा. पड़ोसियों को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए कप्तान ने बोला कि, "हम सुपर-4 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं". 

दिलचस्प हुआ भारत बनाम ओमान मैच 

बात की जाए भारत बनाम ओमान मैच की तो, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसके जवाब में ओमान 20 ओवर खेलने के बावजूद 5 विकेट गंवाते हुए 167 रन ही बना सकी. लिहाजा टीम इंडिया ने 21 रन से जीत अपने नाम की, संजू सैमसन को 56 रन की पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें - "मैं नहीं आया क्योंकि...", सूर्यकुमार यादव ने इस वजह से ओमान के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी, मैच के बाद टीम को बताया 'खडूस'

यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 का लीग स्टेज खत्म, देखिए कौन है टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, सिर्फ 2 भारतीय शामिल

यह भी पढ़ें - अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ लगाया 'शतक', तोड़ा इस पाकिस्तानी गेंदबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs OMA SURYAKUMAR YADAV Asia Cup 2025
Advertisment