एशिया कप 2025 का लीग स्टेज खत्म, देखिए कौन है टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, सिर्फ 2 भारतीय शामिल

Asia Cup 2025 का ग्रुप स्टेज भारत और ओमान के मुकाबले के साथ ही खत्म हो चुका है. 8 टीमों के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान गेंदबाज और बल्लेबाजों ने धूम मचा कर रखी थी.

Asia Cup 2025 का ग्रुप स्टेज भारत और ओमान के मुकाबले के साथ ही खत्म हो चुका है. 8 टीमों के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान गेंदबाज और बल्लेबाजों ने धूम मचा कर रखी थी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Asia Cup 2025 - Top 5 Batsman and Bowler

Asia Cup 2025 - Top 5 Batsman and Bowler Photograph: (Source - Google)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज भारत और ओमान के मुकाबले के साथ ही खत्म हो चुका है. 8 टीमों के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान गेंदबाज और बल्लेबाजों ने धूम मचा कर रखी थी. कुछ बड़े-बड़े खिलाड़ी फ्लॉप भी हुए तो कुछ भविष्य के सितारे भी नजर आए. इस लेख में हम आपको एशिया कप 2025 की लीग स्टेज तक के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सिर्फ 1-1 ही भारतीय खिलाड़ी है. 

Advertisment

श्रीलंका के पाथुम निसंका बल्लेबाजी में नंबर-1 

पहले बात बल्लेबाजों की कर लेते हैं, एशिया कप 2025 की लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के तूफानी ओपनर पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) नंबर-1 पर है. उन्होंने 3 पारियों में 41 की शानदार औसत और 149 के स्ट्राइक-रेट के साथ 124 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी है, उन्होंने 3 पारियों में 108 रन बनाए. फिर यूएई के मोहम्मद वसीम है जिन्होंने 102 रन अपने खाते में जोड़े। चौथे स्थान पर 3 पारियों में 99 बनाने वाले भारत के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) है. 5वें पायदान पर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास काबिज है उन्होंने 96 रन बनाए हैं. 

  1. पाथुम निसंका - 3 मैच, 124 रन, 41.33 औसत
  2. मोहम्मद नबी - 3 मैच 108 रन, 36 औसत
  3. मुहम्मद वसीम - 3 मैच, 102 रन, 34 औसत
  4. अभिषेक शर्मा - 3 मैच, 99 रन, 33 औसत
  5. लिटन दास - 3 मैच 96 रन, 32 औसत 

1 विकेट से चूके कुलदीप यादव 

गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम पहले नंबर पर ही है. इस लिस्ट को यूएई के जुनैद सिद्दीकी टॉप कर रहे हैं उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट हासिल की. भारत के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं, उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. जिसमें से 4 पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. यूएई और ओमान के खिलाफ क्रमश: 3 और 1 विकेट लिया. इसके अलावा टॉप-5 गेंदबाजों में पाकिस्तान के सैम अयूब(6), श्रीलंका के नुवान तुशारा(5) और ओमान के शाह फैसल भी शामिल है.  

  1. जुनैद सिद्दीकी - 3 मैच, 9 विकेट, 6.33 औसत
  2. कुलदीप यादव - 3 मैच, 8 विकेट, 6 औसत
  3. सैम अयूब - 3 मैच, 6 विकेट, 10.17 औसत
  4. नुवान तुशारा - 3 मैच, 5 विकेट, 14.2 औसत
  5. शाह फैसल, 3 मैच, 5 विकेट, 20.4 औसत 

यह भी पढ़ें - ICC ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिया एक्शन, इस गलती के चलते सभी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना

यह भी पढ़ें - अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ लगाया 'शतक', तोड़ा इस पाकिस्तानी गेंदबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें - "मैं नहीं आया क्योंकि...", सूर्यकुमार यादव ने इस वजह से ओमान के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी, मैच के बाद टीम को बताया 'खडूस'

Pathum Nissanka Kuldeep Yadav abhishek sharma Asia Cup 2025
Advertisment