/newsnation/media/media_files/2025/09/20/asia-cup-2025-top-5-batsman-and-bowler-2025-09-20-08-49-58.png)
Asia Cup 2025 - Top 5 Batsman and Bowler Photograph: (Source - Google)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज भारत और ओमान के मुकाबले के साथ ही खत्म हो चुका है. 8 टीमों के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान गेंदबाज और बल्लेबाजों ने धूम मचा कर रखी थी. कुछ बड़े-बड़े खिलाड़ी फ्लॉप भी हुए तो कुछ भविष्य के सितारे भी नजर आए. इस लेख में हम आपको एशिया कप 2025 की लीग स्टेज तक के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सिर्फ 1-1 ही भारतीय खिलाड़ी है.
श्रीलंका के पाथुम निसंका बल्लेबाजी में नंबर-1
पहले बात बल्लेबाजों की कर लेते हैं, एशिया कप 2025 की लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के तूफानी ओपनर पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) नंबर-1 पर है. उन्होंने 3 पारियों में 41 की शानदार औसत और 149 के स्ट्राइक-रेट के साथ 124 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी है, उन्होंने 3 पारियों में 108 रन बनाए. फिर यूएई के मोहम्मद वसीम है जिन्होंने 102 रन अपने खाते में जोड़े। चौथे स्थान पर 3 पारियों में 99 बनाने वाले भारत के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) है. 5वें पायदान पर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास काबिज है उन्होंने 96 रन बनाए हैं.
- पाथुम निसंका - 3 मैच, 124 रन, 41.33 औसत
- मोहम्मद नबी - 3 मैच 108 रन, 36 औसत
- मुहम्मद वसीम - 3 मैच, 102 रन, 34 औसत
- अभिषेक शर्मा - 3 मैच, 99 रन, 33 औसत
- लिटन दास - 3 मैच 96 रन, 32 औसत
1 विकेट से चूके कुलदीप यादव
गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम पहले नंबर पर ही है. इस लिस्ट को यूएई के जुनैद सिद्दीकी टॉप कर रहे हैं उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट हासिल की. भारत के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं, उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. जिसमें से 4 पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. यूएई और ओमान के खिलाफ क्रमश: 3 और 1 विकेट लिया. इसके अलावा टॉप-5 गेंदबाजों में पाकिस्तान के सैम अयूब(6), श्रीलंका के नुवान तुशारा(5) और ओमान के शाह फैसल भी शामिल है.
- जुनैद सिद्दीकी - 3 मैच, 9 विकेट, 6.33 औसत
- कुलदीप यादव - 3 मैच, 8 विकेट, 6 औसत
- सैम अयूब - 3 मैच, 6 विकेट, 10.17 औसत
- नुवान तुशारा - 3 मैच, 5 विकेट, 14.2 औसत
- शाह फैसल, 3 मैच, 5 विकेट, 20.4 औसत
यह भी पढ़ें - ICC ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिया एक्शन, इस गलती के चलते सभी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना
यह भी पढ़ें - अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ लगाया 'शतक', तोड़ा इस पाकिस्तानी गेंदबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड